चमोली/ यहां नंदप्रयाग सोनला के समीप ट्रक कर्णप्रयाग के और से आ रहा था। मीडिया सूत्र के अनुसार ट्रक संख्या UK 07 CC 1098 और बाइक संख्या UK 11 7856 की भिड़ंत हो गयी।
जिसमे बाइक सवार युवक शिवम रावत (19) पुत्र कमल रावत निवासी ग्राम भतिग्याला दशोली हाल निवास नंदप्रयाग की मौके पर ही मौत हो गयी जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेज दिया गया है।