उत्तराखंड में यहां हरे फलदार पेड़ काटने पर एनजीटी ने जिलाधिकारी, डीएफओ सहित इन चार लोगों पर लगाया जूर्माना, शिकायतकर्ता को भू माफियाओं से मिल रही है धमकियां।
उत्तराखंड में यहां हरे फलदार पेड़ काटने पर एनजीटी ने जिलाधिकारी, डीएफओ सहित इन चार लोगों पर लगाया जूर्माना, शिकायतकर्ता को भू माफियाओं से मिल रही है धमकियां।
हरदीप शर्मा की आज एनजीटी दिल्ली में केस की सुनवाई के दौरान कमेटी की रिपोर्ट न आने पर₹10000 की पेनल्टी सभी कमिटी मेंबर्स पर लगाई गई और अगली सुनवाई 24 मई 2024 को होगी। हरदीप शर्मा के द्वारा ऑनलाइन केस की पैरवी की गई।
डीएफओ रामनगर तराई पश्चिमी, जिलाधिकारी उधम सिंह नगर, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नई दिल्ली, उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सभी चारों पर ₹10000 की पेनल्टी
आज लगाई गई।
इस संदर्भ में जब हरदीप शर्मा से बात की
गई तो उन्होंने बताया कि भू माफियों के द्वारा उन्हें लगातार
धमकी दी जा रही है जिसकी एक शिकायत पुलिस अधीक्षक
काशीपुर से भी की गई है जिसकी जांच इंस्पेक्टर आईटीआई
के द्वारा की जा रही है।