‌कुली बेगार को लेकर 13 को अल्मोड़ा- से बागेश्वर तक तिरंगा यात्रा।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन की एक बैठक आज गांधी पार्क अल्मोड़ा में आयोजित की गई बैठक में आगामी उत्तरायणी पर्व पर बागेश्वर में होने वाले कुली बेगार कार्यक्रम पर चर्चा की गई और कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई तय किया गया की अल्मोड़ा गांधी पार्क से प्रातः 10:00 बजे 13 जनवरी शनिवार को पद यात्रा के रूप में तिरंगा यात्रा लक्ष्मेश्वर बाईपास तक निकाली जाएगी

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां 10वी छात्रा को कुचला कार ने छात्रा की हुई मौत।

इस यात्रा में सभी राजनीतिक संगठनों, सामाजिक संगठनों और आम जनमानस को जोड़ा जाएगा लक्ष्मेश्वर बाईपास से यात्रा चामी गांव बागेश्वर को प्रस्थान करेगी यहां बताते चलें की कुली बेगार की समाप्ति की पूर्व संध्या पर बद्री दत्त पांडे जी ने रात्रि विश्राम चामी गांव में ही किया था
अगले दिन उत्तरायणी पर्व पर 14 जनवरी को पदयात्रा चामी गांव से बागेश्वर को प्रस्थान करेगी और बागेश्वर से भी आम जनमानस राजनीतिक और सामाजिक संगठन को साथ लेते हुए नुमाइश खेत तक जाएगी

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां डीजे में चली गोली से एक युवक घायल, तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफतार।

जहां पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारियों द्वारा प्रस्तुत नाटक कुली बेगार प्रस्तुत किया जाएगा उल्लेखनीय है कि वर्ष 1921 में स्व बद्रीनाथ पांडे जी ने अपने हजारों साथियों के साथ कुली बेगार के कागजात सरयू बगड़ में बहा दिए थे और सबको शपथ दिलवाई थी की अब हम लोगों को कुली बेगार नहीं देना है और कुली बेगार का इस प्रकार सरयू नदी पर समापन किया था

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां तेज़ रफ़्तार वाहन की चपेट आकर बाघ की हुई मौत।

बैठक में जिला अध्यक्ष कमलेश पांडे के अतिरिक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्कर प्रसाद पांडे यशवंत सिंह परिहार नंदन सिंह कार्की शिव शंकर बोरा आशुतोष पंत ‌ शिवेन्द्र गोस्वामी,बद्री दत्त पांडे किशन चंद जोशी राधा तिवारी और कमला कार्की आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *