हल्द्वानी/ ऊधम सिंह नगर जिले में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर एक बाघ की मौके पर ही मौत हो गई। बाघ की मौत की खबर जैसे ही वन विभाग के अधिकारियों को लगी तो वे आनन-फानन में मौके पर पहुंचे के लिए रवाना हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना टांडा क्षेत्र की बताई जा रही है। वन विभाग के अधिकारी अग्रिम कार्रवाई में जुट गए हैं। हादसे की खबर जब वन विभाग के अधिकारियों को लगी तो वे मौके पर पहुँचने के लिए रवाना हो गए हैं।