अल्मोड़ा/ हरानीखेत-सल्ट तहसील के मरचूला से डेढ़ साल से लापता युवक का अब जंगल में कंकाल मिला है पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील के मरचूला के जंगल में शनिवार सुबह वनकर्मी जंगल की सफाई कर रहे थे इसी बीच उन्हें एक पेड़ के नीचे मानव कंकाल दिखाई दिया।
उन्होंने इसकी की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर उसकी पैंट की जेब खंगालीं तो जेब से मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान जीवई, पौड़ी गढ़वाल निवासी श्रवण सिंह उम्र 32 वर्ष पुत्र आनंद सिंह के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार अल्मोड़ा के सल्ट तहसील के मरचूला के जंगल में डेढ़ साल पूर्व लापता पौड़ी के युवक का कंकाल मिला है प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी वन कर्मियों को सफाई के दौरान उसका कंकाल मिला शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा पुलिस के अनुसार मृतक युवक दिल्ली में नौकरी करता था जो डेढ़ साल पूर्व अचानक गायब हो गया था। तब परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।