सोमेश्वर, थॉट फाउंडेशन द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर किया गया बीआरसी क्विज व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने लिया भाग।
सोमेश्वर, थॉट फाउंडेशन द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर किया गया बीआरसी क्विज व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने लिया भाग।
सोमेश्वर/ संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर थाट फाउंडेशन द्वारा रामलीला मैदान सोमेश्वर बीआरसी में क्विज और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया थाट इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए।
इसमें प्रथम पुरस्कार के रुप में ₹5000 द्वितीय पुरस्कार के रूप में ₹3000 अतिथि पुरस्कार के रुप में ₹2000 रुपया चतुर्थ पुरस्कार के रूप में ₹1500 प्रदान किए गए इस कार्यक्रम में बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया और इस अवसर पर थॉट इंटरनेशनल के फाउंडर चेयरमैन ललित खाती ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बच्चों के सर्वांगीण विकास और उनके प्रतिभा को निखारने में सहायक सिद्ध होगा इस अवसर पर थॉट इंटरनेशनल के सहयोगी के रूप में भूपेंद्र नेगी और उनकी टीम दीपक मेहरा कैलाश भेटारी।
के साथ-साथ अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सलौंज शिक्षक गिरीश आगरी, बलवंत गैंडा, मछली गोविंद सिंह मिराल, नसरीन, बसंती आर्य , दिनेश मोहन , केशव जोशी, रीता जोशी नेकार्यक्रम में अपना योगदान प्रदान किया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शहीद कैप्टन बहादुर कैड़ा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सलौंज की छात्रा तनुजा आर्या, द्वितीय स्थान पर आनंद वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोमेश्वर की छात्रा अनुष्का हिमगिरी,
तृतीय स्थान आनंद वैली स्कूल सोमेश्वर के ही आदित्य राज, चतुर्थ स्थान पर चंद्रप्रकाश तथा पंचम स्थान पर शालिनी पांडे रही। इन सभी पुरस्कारों का वितरण फाउंडेशन मेंबर तथा उपस्थित शिक्षकों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से भूपेंद्र सिंह नेगी तथा गिरीशआगरी द्वारा किया गया