रूद्रप्रयाग/ राज्य के विश्व प्रसिद्ध द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो गई है। 22 मई को द्वितीय केदार मद्महेश्वर व 26 अप्रैल को तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट खुलेंगे।
तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर खोले जाएंगे। तो वही आज बैसाखी पर्व पर द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर और तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट खोलने की तिथि घोषित की है।
राज्य में साल 2023 की चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। 22 तारीख को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट विधिवत पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।