पौड़ी/वन विभाग के गढ़वाल डिवीजन से लगे गाड़ी पुल इलाके के ग्राम डला तोक गांव लड्डुवासैण में बाध ने 52 वर्षीय व्यक्ति को अपना निवाला बना लिया वन विभाग के गढ़वाल डिवीजन में कार्बेट नेशनल पार्क से लगे ग्राम डला में बीरेंद्र सिंह पुत्र गंगा सिंह पर घर के बगल में गेहूं की कटाई करते समय तीन बाघों ने हमला बोला दिया।
बताया जा रहा की लगभग 5 बजें बीरेंद्र सिंह उम्र लगभग 52 वर्षीय व्यक्ति घर के बगल के खेत में गेहूं की कटाई करते वक्त तीन बाघों ने हमला बोला दिया जिससे बीरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
वन विभाग के गढ़वाल डिवीजन में कार्बेट नेशनल पार्क से सटे गांव में पांच बाघों की चहल कदमी देखी जा रही थी।
रिखणीखाल प्रखंड के गाडिपुल क्षेत्र में गुलदार 6 मवेशियों को अपना निवाला बना चुके थे।