केदारनाथ धाम में पुलिस ने की यात्रियों के साथ बदतमीजी, धरने पर बैठे तीर्थ पुरोहित जमकर की पुलिस के खिलाफ नारेबाजी।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग/ केदारनाथ धाम की यात्रा पर बिकानेर राजस्थान से आए कुछ यात्रियों ने मंदिर परिसर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों पर धक्कामुक्की के साथ ही अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। यात्रियों ने यह भी कहा कि जब वह शिकायत करने उच्च अधिकारियों के पास गए तो उच्च अधिकारियों ने भी उनसे सही तरीके से बात नहीं की।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा में बदहाल शिक्षा व्यवस्था, 17 बालिका इंटर कॉलेजों में नहीं है प्रिंसिपल।

मामले से गुस्साए तीर्थपुरोहितों और यात्रियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की उच्च स्तरीय जांच करने और पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बात करने का आश्वासन दिया। जिस पर मामला शांत हुआ। इधर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही पुलिस कर्मी को वीआईपी गेट से हटाकर दूसरी जगह तैनात कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, हवालबाग के महतगांव बाड़ी के पास सड़क पर गिरा पेड़, हादसा टला।

राजस्थान से आई यात्री देवी, आराध्य, संजय कुमार सोनी, यमुना सोनी, प्रेमसन सोनी आदि यात्रियों ने कहा कि दर्शन के दौरान एक पुरुष कॉन्स्टेबल ने धक्का दिया। जबकि बच्चों के साथ भी सही तरीके से बात नहीं की। शिकायत दर्ज कराने जब उच्च अधिकारियों के पास गए तो उन्होंने भी डांट-फटकार लगाई और भगा दिया। यात्री फिर समस्या लेकर केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज के पास गए।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां 2 युवकों के विवाद में बीच बचाव कर रहे युवक की तलवार से गला रेतकर कर दी निर्मम हत्या।

तीर्थ पुरोहित समाज ने भी पुलिस पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया और पुलिस के विरोध में धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। तीर्थ पुरोहितों का कहना था कि पुरोहित हर कार्य में सरकार का साथ दे रहे हैं। परन्तु धाम में तैनात पुलिस कर्मी गुंडागर्दी कर रहे हैं। तीर्थ पुरोहित अंकित सेमवाल, पंकज शुक्ला आदि ने कहा कि पुलिस का व्यवहार धाम में अच्छा नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *