अल्मोड़ा में बदहाल शिक्षा व्यवस्था, 17 बालिका इंटर कॉलेजों में नहीं है प्रिंसिपल।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ जिले में संचालित 21 जीजीआईसी में से 17 विद्यालयों में प्रधानाचार्य ही नहीं हैं। प्रभारी प्रधानाचार्यों के पास आहरण वितरण का अधिकार न होने से विद्यालय में बिलों के भुगतान सहित अन्य लेन देन संबंधी काम प्रभावित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, हवालबाग के महतगांव बाड़ी के पास सड़क पर गिरा पेड़, हादसा टला।

इन स्कूलों में वरिष्ठ प्रवक्ताओं को प्रभारी प्रधानाचार्य का पदभार दिया गया है परन्तु उन्हें आहरण, वितरण का अधिकार नहीं हैं। ऐसे में विद्यालय में किए जाने वाले विकास कार्यों के बिलों के भुगतान व लेन देन संबंधी कार्य नहीं हो रहे हैं। प्रभारी प्रधानाचार्यों को वित्तीय कार्यों के लिए बीईओ या संबंधित आहरण-वितरण अधिकारी के कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। शिक्षिकाओं के भी 117 पद खाली जीजीआईसी में पहले से ही शिक्षिकाओं की कमी है। शिक्षिकाओं के 482 सृजित पदों के सापेक्ष 117 रिक्त हैं। प्रवक्ता को प्रभारी प्रधानाचार्या का प्रभार देने से उनके लिए कक्षाओं में समय दे पाना मुश्किल हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 यूपी से हल्द्वानी आ रहे अल्मोड़ा निवासी परिवार का हुआ भीषण कार एक्सीडेंट, 2 जवान बेटों, मां व ताई की हुई दर्दनाक मौत, पिता की स्थिति गंभीर।

विकासखंड का नाम रिक्त पद

हवालबाग 1

भैंसियाछाना 1

लमगड़ा 2

धौलादेवी 1

ताड़ीखेत 2

यह भी पढ़ें 👉 यहां चलती कार में लगी भीषण आग जिंदा जले 4 लोग, शिनाख्त भी हुई मुश्किल।

द्वाराहाट 4

चौखुटिया 2

स्याल्दे 2

भिकियासैंण 1

सल्ट 1

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां अस्पताल के बाहर से महिला का अपहरण करके सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफतार।

सीईओ के अनुसार प्रधानाचार्यों के रिक्त पदों की सूचना निदेशालय को भेजी गई है। व्यवस्था के तहत प्रवक्ताओं को प्रभारी प्रधानाचार्य का प्रभार सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *