यहां पुलिस ने स्पा सेंटरों में छापेमारी कर 17 लड़के लड़कियों को किया गिरफ़्तार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि गाजियाबाद

गाजियाबाद/ इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में चल रहे तीन स्पा सेंटरो पर छापा मारकर 17 युवक युवतियों को हिरासत में लिया गया है। इस बीच तीन स्पॉ सेंटरों से दो मैनेजरों को अरेस्ट किया हैं।

यह भी पढ़ें 👉 सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के लिए एडमिड कार्ड हुआ जारी, एसे करे डाउनलोड।

एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि इंदिरापुरम क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे स्पा सेंटर की शिकायत मिल रही थी। उसके बाद टीम बनाकर वहां छापेमारी की गई। 3 स्पा सेंटरों से 2 मैनेजर सहित 17 युवक युवतियों को हिरासत में लिया गया है। जबकि एक स्पा सेंटर की मैनेजर मौका पाकर फरार हो गई। सभी स्पा में अनैतिक कार्य किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉 यहां पटाखा फैक्ट्री में हुआ भीषण धमाका, कई लोगों के मरने की आंशका, 700 लोग करते थे फैक्ट्री में काम।

गाजियाबाद के बिहारी मार्केट में संचालित हो रहे बाड़ी शाइन स्पा सेंटर चलाने वाली महिला मैनेजर गुलशन को गिरफ्तार किया गया है। गुलशन मेरठ की निवासी है। डी-मॉल में द गोल्डन स्पा का संचालन कर रही थी।

यह भी पढ़ें 👉 देहरादून, भारी विपक्षी हंगामे के बावजूद विधानसभा में पेश हुआ यूसीसी विधेयक, जानिए यूसीसी लागू होने से क्या बदलेगा।

इस स्पा सेंटर को बुध विहार दिल्ली निवासी दुष्यंत कुमार सिंह चला रहा था। इन दोनों मैनेजरों को गिरफ्तार किया गया। राजहंस की मैनेजर रजनी देवी मौका पाकर फरार हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *