अल्मोड़ा, रानीखेत में सेना की भर्ती शुरु, अब कोटद्वार और बनबसा के युवा रहे तैयार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

देहरादून/ सेना भर्ती निदेशालय उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के एडीजी मेजर जनरल मनोज तिवारी ने सोमवार को देहरादून में मुख्य सचिव एसएस संधु व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। इस बीच उन्होंने शासन व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से आगामी समय में राज्य में होने वाली सेना भर्ती रैली (अग्निवीर) के बारे में चर्चा की।

यह भी पढ़ें 👉 रुद्रप्रयाग, यहां मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर गिरा 200 मीटर गहरी खाई में, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू।

उन्होंने बताया कि रानीखेत में अग्निवीर की पहली भर्ती रैली 20 जून से 15 जुलाई तक होनी है। इसके बाद कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल) में एक सितंबर से 10 सितंबर तक और बनबसा (चंपावत) में एक नवंबर से 10 नवंबर तक भर्ती रैली होनी है।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत, पंजाब से आए 5 दर्जन तीर्थ यात्रियों से भरी बस मुख्य राजमार्ग में पलटी, रात में भी युद्ध स्तर पर चला राहत व बचाव कार्य।

पिछली भर्ती रैलियों में शासन-प्रशासन से सेना को मिले सहयोग पर उन्होंने आभार जताया। उम्मीद जताई कि आगामी भर्ती रैलियों के लिए भी राज्य सरकार, शासन व प्रशासन का बेहतर सहयोग मिलेगा। चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के समय पर सत्यापन जिला स्तर पर करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने का भी उन्होंने
सुझाव दिया है।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत, पीएमजीएसवाई निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल।

भर्ती रैली के दौरान अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बुनियादी ढांचे व वर्षारोधी आश्रय, परिवहन व्यवस्था, पुलिस सहायता, चिकित्सा सहायता आदि पर भी एडीजी ने शासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा की। कहा कि निर्धारित नियमों व मापदंडों का पालन करते हुए भारतीय सेना के लिए उपयुक्त अग्निवीरों का चयन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *