रुद्रप्रयाग, यहां मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर गिरा 200 मीटर गहरी खाई में, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग/ जिले के नरकोटा के समीप एक बाइक सवार व्यक्ति खाई में गिरा एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू
कल दिनाँक 19 जून 2023 को जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया की नरकोटा के समीप एक बाइक सवार व्यक्ति खाई में गिर गया है।

यह भी पढ़ें 👉 कुमाऊं मण्डल में अगले 3 घंटे में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी।

उक्त सूचना पर एसडीआरएफ की टीम उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रावना हुए।एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल 200 मीटर नीचे गहरी खाई में रोप के माध्यम से उतरकर बाइक सवार व्यक्ति तक पहुँच बनायी गयी।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत, पंजाब से आए 5 दर्जन तीर्थ यात्रियों से भरी बस मुख्य राजमार्ग में पलटी, रात में भी युद्ध स्तर पर चला राहत व बचाव कार्य।

जहाँ पर व्यक्ति घायल घायल अवस्था में था जिसको एसडीआरएफ टीम द्वारा रोप व स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से खाई से रेस्क्यू करके उपचार के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।घायल व्यक्ति ने बताया की वह ऋषिकेश से बद्रीनाथ के लिए जा रहा था इसी बीच अचानक नरकोटा के समीप उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर खाई में जा समाई।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड के इस जिले में चोरों के हौसले है बुलंद, पहले घरों में उड़ा रहे हैं दावत, उसके बाद तसल्ली खंगाल रहे हैं घरों को।

घायल व्यक्ति का नाम निक्कू यादव उम्र 25 वर्ष है
पता- बनारस उत्तर प्रदेश

रेस्क्यू टीम का विवरण

1. उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह

2. अपर उप निरीक्षक शेखर चन्द जोशी

3. आरक्षी सागर

यह भी पढ़ें 👉 रूद्रप्रयाग, मा. उच्च न्यायालय नैनीताल एवं शासन के निर्देशों के अनुपालन में आज केदारनाथ धाम से लेकर पूरे जिले रुद्रप्रयाग में विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया।

4. आरक्षी विकास रमोला

5. आरक्षी कैलाश परगई

6. आरक्षी गौतम चन्द्र

7. पैरामीडिक्स अनुज कुमार

8. चालक विमल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *