रुद्रप्रयाग/ जिले के नरकोटा के समीप एक बाइक सवार व्यक्ति खाई में गिरा एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू
कल दिनाँक 19 जून 2023 को जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया की नरकोटा के समीप एक बाइक सवार व्यक्ति खाई में गिर गया है।
उक्त सूचना पर एसडीआरएफ की टीम उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रावना हुए।एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल 200 मीटर नीचे गहरी खाई में रोप के माध्यम से उतरकर बाइक सवार व्यक्ति तक पहुँच बनायी गयी।
जहाँ पर व्यक्ति घायल घायल अवस्था में था जिसको एसडीआरएफ टीम द्वारा रोप व स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से खाई से रेस्क्यू करके उपचार के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।घायल व्यक्ति ने बताया की वह ऋषिकेश से बद्रीनाथ के लिए जा रहा था इसी बीच अचानक नरकोटा के समीप उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर खाई में जा समाई।