उतराखंड के इस जिले में चोरों के हौसले है बुलंद, पहले घरों में उड़ा रहे हैं दावत, उसके बाद तसल्ली खंगाल रहे हैं घरों को।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पौड़ी

पौड़ी/ जनपद के ग्रामीण इलाकों में चोरो के हौसले इतने बुलंद है चोर पुलिस जवान सहित अन्य जिलो में सेवा दे रहे अधिकारियों के बंद पडे घरों के ताले तोडकर पहले तो घर में जमकर दावत उड़ा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां पर्यटकों की कार गिरी 100 फीट गहरी खाई में, कार में 8 लोग थे सवार, 2 लोगों की स्थिति बेहद गम्भीर।

और फिर आराम से घर को खंगाल रहे हैं। घटना पौड़ी जिले में कल्जीखाल ब्लाक की हैं जहां चोरो ने मनयारस्यू क्षेत्र के एक गांव में तीन अलग अलग घरों में हाथ साफ कर डाला इससे पहले चोरो ने रसोई में खाना बनाया और जमकर दावत उडाई फिर आराम से जो सामान हाथ लगा उस पर हाथ साफ कर फरार हो गये ग्रामीणों ने बताया कि तीन अलग अलग घर के ताले तोडकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत, पीएमजीएसवाई निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल।

और चांदी के बर्तनों के साथ आभूषणों पर चोरो ने हाथ साफ किया ग्रामीणों ने बताया कि जिन घरों में चोरी हुई है उनमे से एक घर पुलिस जवान का भी जो कि देहरादून में तैनात है वहीं अन्य घर घनसाली टिहरी में सेवा दे रहे ग्राम विकास अधिकारी का है जहां चोरो ने हाथ साफ किया अब राजस्व प्रशासन घटना की जांच में जुट गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *