उतराखंड में विगत दिनों हुई आधे दर्जन से अधिक बंदरों के मौत के मामले में अब पुलिस ने 9 लोगों को लिया हिरासत में।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि उधमसिंहनगर

उधमसिंहनगर/ काशीपुर में विगत दिवस एक आम के बाग में आधा दर्जन से अधिक बंदरों के शव मिलने से वहां हड़कंप मंच गया था जिसका आज पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना में शामिल 09 लोगों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है जिनको पशु क्रूरता अधिनियम के तहत जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड के इस जिले में चोरों के हौसले है बुलंद, पहले घरों में उड़ा रहे हैं दावत, उसके बाद तसल्ली खंगाल रहे हैं घरों को।

बीते रोज बाजपुर रोड स्थित एक आम के बगीचे में लगभग 8 से 10 बंदरों के शव बरामद हुए थे जिसके बाद वहा लोगों का हुजूम इक्कठा होने पर जमकर हंगामा हुआ जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बंदरों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें पाया गया कि बंदरों को जहर देकर के मारा गया है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां पर्यटकों की कार गिरी 100 फीट गहरी खाई में, कार में 8 लोग थे सवार, 2 लोगों की स्थिति बेहद गम्भीर।

जिसके बाद पुलिस ने आम के बाग के ठेकेदार 9 लोगों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बंदरों को जहर देने की बात को कुबूल लिया। आज इस मामले का आरटीआई थाना पुलिस में पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा द्वारा खुलासा करते हुए मीडिया के सामने आरोपियों को सामने लाते हुए बताया की गिरफ्तार सभी आरोपी बरैली उत्तर प्रदेश के निवासी है जिन्होंने बंदरो द्वारा आम की फसल को नष्ट होने से बचाने के लिए बंदरों को जहर दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *