नैनीताल/ आजकल पर्यटन सीजन अपने चरम पर है। ऐसे में आज उत्तर प्रदेश के पर्यटकों की कार आम पड़ाव के समीप खाई जा समाई। जिसमें बैठे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से ईलाज के लिए हल्द्वानी भेजा गया है।
कार में आठ लोग सवार थे जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनका उपचार हल्द्वानी के अस्पताल में किया जा रहा है एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटकों का वाहन पुलिया से लगभग डेढ़ सौ फीट नीचे गिरा है जिसमें आठ लोग सवार थे जिनमें तीन महिलाएं, दो बच्चे और तीन पुरुष शामिल थे दो लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
इलाज के लिए सभी घायलों को हल्द्वानी रेफर किया गया है मौके पर ज्योलीकोर्ट चौकी इंचार्ज महेंद्र कुमार और उनकी टीम पहुंच गई थी स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को हॉस्पिटल में उपचार के लिए भेजा गया है।