चंपावत/ श्रीरीठा साहिब में मत्था टेकने के बाद पंजाब से पांच दर्जन तीर्थ यात्रियों से भरी बस धौन के पास एकाएक पलट गई, किंतु दैवयोग से कोई भारी अनहोनी नहीं हुई। घटना रात के दस बजे की है। बस में पांच दर्जन यात्री सवार थे।
दुर्घटना का समाचार मिलते ही यहां से एनडीआरएफ, पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीमों के अलावा एसपी देवेंद्र पीचा दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए तथा राहत व बचाव कार्य शुरू हो गया। दुर्घटना का कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया जाता है। बाद में एसडीएम रिंकु बिष्ट, तहसीलदार ज्योति थपवाल भी मौके पर पहुंच गई। घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय में दाखिल किया गया जहां पहले से ही एडीएम हेमंत वर्मा एवं सीएमओ डा. के के अग्रवाल ने घायलों के उपचार के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए हुए थे।
पीबी 03 बीएल 6231 नंबर की यह बस लगभग पांच बजे श्रीरीठा साहिब से पंजाब के लिए रवाना हुई थी। बस में सवार घायलों को जिला अस्पताल में दाखिल किया गया, जिसमें गंभीर रूप से घायल सात यात्रियों को हल्द्वानी रेफर किया गया है। इसमें भी एक यात्री की गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली ले जाया गया है। घायल यात्रियों का उपचार करने के बाद कम घायलों को रैन बसेरे में रखा गया, जहां पुलिस व प्रशासन द्वारा उनके भोजन आदि की सभी व्यवस्थाएं की गई थी। गुरुद्वारा श्रीरीठा साहिब से भी बाबा श्याम सिंह द्वारा रात में ही राहत टीम यहां भेज दी गई थी।
पुलिस व प्रशासनिक सेवा ने लील लिया घायलों का दर्द।
चंपावत। दुर्घटना में घायलों के उपचार से लेकर उनके रहने, खाने पीने आदि की पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्था ने घायलों का दर्द लील लिया। घायल दर्शन सिंह,हरवीर सिंह, कमलेश कौर, मनजीत सिंह, गुरदेव सिंह आदि ने तीर्थ यात्रियों की सलामती के लिए जहां गुरु महाराज को याद किया, वहीं उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा सीएमओ द्वारा की गई व्यवस्था के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
एसपी देवेंद्र पीचा एवं एडीएम हेमंत वर्मा देर रात तक राहत टीमों के बीच समन्वय स्थापित करते रहे।
फोटो – दुर्घटनाग्रस्त बस का दृश्य एवं जिला अस्पताल में घायलों का उपचार करते डॉक्टर।