बड़ी खबर, धामी सरकार के मंत्रीमंडल फेरबदल होना तय, आलाकमान ने मुख्यमंत्री से मांगी मंत्रीयो की फाइनल रिपोर्ट, वर्तमान मंत्रीयो की बड़ी बेचैनी।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर राज्य में शीघ्र हो सकता है मंत्रिमंडल मैं बड़ा बदलाव हो सकता है आलाकमान ने मुख्यमंत्री धामी से मंत्रियों की फाइनल रिपोर्ट मांगी है इस रिपोर्ट के आधार पर ही मंत्रियों की कुर्सी का जाना या बचना तय होगा।पार्टी आलाकमान को यह मैसेज दिया गया है कि कुछ मंत्रियों के कारण पार्टी के साथ ही सरकार की छवि भी राज्य में खराब हो रही है वही मुख्यमंत्री जिस तेजी से रिजल्ट देने की कोशिश कर रहे हैं उसमें भी इन मंत्रियों की वजह से रुकावटें पैदा हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, रानीखेत में सेना की भर्ती शुरु, अब कोटद्वार और बनबसा के युवा रहे तैयार।

ऐसे में पार्टी के सूत्रों के मुताबिक जल्द ही ऐसे तमाम मंत्रियों को धामी मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है जिनके द्वारा सरकार की छवि पर बट्टा लगाया जा रहा है इनकी जगह पर कुछ युवा और अनुभवी चेहरों को मौका मिल सकता है तीन मंत्रियों की कुर्सी राज्य में पहले ही खाली है हाल ही में चंदन राम दास के निधन के बाद चौथी कुर्सी भी खाली हो गई माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत, पंजाब से आए 5 दर्जन तीर्थ यात्रियों से भरी बस मुख्य राजमार्ग में पलटी, रात में भी युद्ध स्तर पर चला राहत व बचाव कार्य।

दो से तीन मंत्रियों की कर्सी खतरे में है इसका आभास इन मंत्रियों को भी है इनके लिए जून – जुलाई काटना अब भारी दिखाई दे रहा है ऐसे में माना जा रहा है जल्द ही मुख्यमंत्री की रिपोर्ट आलाकमान की टेबल पर होगी और बीजेपी के महासंपर्क अभियान की समाप्ति के बाद मंत्रियों की विदाई का फैसला हो जाएगा।

इनको मिल सकता है मौका

पहला नंबर विकासनगर तेज तर्रार के साथ अनुभवी विधायक मुन्ना सिंह चौहान, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी,

यह भी पढ़ें 👉 रुद्रप्रयाग, यहां मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर गिरा 200 मीटर गहरी खाई में, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू।

रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, फकीराराम टम्टा सहित कई नाम दौड में हैं।
इनको को दी जा सकती विदाई

सूत्रों की माने तो हटने वालों में सबसे पहला नाम प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, के अलावा कई नाम शामिल है। अब देखना होगा धामी मंत्रिमंडल से पत्ता कटता है और किसकी लगती है लॉटरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *