देहरादून/ उत्तराखंड में आजकल मौसम का मिजाज मिला जुला बना हुआ है। पर्वतीय जिलों में जहां सुबह शाम सतही हवाएं चलने से मौसम सुहाना बना हुआ है वहीं मैदानी क्षेत्रों में तापमान तेजी के साथ बढ़ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज 15 मई को कुछ पहाड़ी क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है वहीं मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा जबकि 16 मई को राज्य के अधिकांश पर्वतीय जिलों में मौसम का मिजाज बदलने से गर्मी से राहत मिलेगी।
वहीं 17 मई से राज्य भर में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना जताई गई है।
उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि आज 15 मई वृहस्पतिवार को उत्तराखंड राज्य के रूद्रप्रयाग , चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ के साथ ही बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है जबकि रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।
16 मई को उत्तराखंड राज्य के चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और अल्मोड़ा सहित अधिकांश पर्वतीय जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
17 मई से राज्य भर में बदलेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के अनुसार 17 तारीख से उत्तराखंड राज्य में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिविटी में तेजी आने की संभावना है जिसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक हल्की बारिश और हवाएं चलने की संभावना है जिसको लेकर राज्य के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि 17 मई से 19 मई तक राज्य में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
अनेक स्थानों में झमाझम बारिश के चलते मैदानी इलाकों में भी गर्मी से राहत मिलेगी।
तापमान में वृद्धि से बढ़ी गर्मी
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक हरिद्वार, रुड़की, देहरादून, ऋषिकेश, रुद्रपुर, काशीपुर, विकासनगर आदि शहरों में तापमान 37 डिग्री तक पहुंच गया है। उत्तराखंड में सबसे ज्यादा पंतनगर शहर में पारे ने उछाल लगाई है। उधमसिंहनगर जिले के पंतनगर में तापमान 38 डिग्री के पार पहुंच गया है, जबकि देहरादून में तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया है।