रानीखेत, लगभग 2 साल बाद सिंगोली गांव फिर से गुलदार की वापसी पालतू मवेशी को किया घायल ग्रामीणों ने वन विभाग से लगाई सुरक्षा की गुहार।

न्यूज 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

रानीखेत/ताड़ीखेत विकासखंड के सिंगोली गांव में एक बार फिर गुलदार की दहशत फैलती जा रही है। बीते दिन गुलदार ने गांव निवासी सुरेंद्र सिंह पवार के पालतू पशु पर हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है और लोग अकेले घरों से बाहर निकलने से कतराने लगे हैं।

यह भी पढ़ें 👉 यहां यात्री बस में लगी भीषण आग 60 यात्री थे सवार 5 की जिंदा जलकर हुई दर्दनाक मौत।

ग्रामीणों ने बताया कि दो वर्ष पहले भी गांव गुलदार के आतंक का सामना कर चुका है। 29 जून 2023 को गुलदार ने गांव में घास काट रही एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसके अलावा एक पूर्व सैनिक को भी गुलदार के हमले में घायल हुआ था। उन दिनों गुलदार ने कई मवेशियों को भी अपना शिकार बनाया था। ग्रामीणों की मांग पर उस वक्त वन विभाग ने क्षेत्र में ट्रैप कैमरे लगाए और लोकेशन ट्रेस करने के बाद पिंजरा लगाया गया।

यह भी पढ़ें 👉 जनता के भारी विरोध के बाद अब बंद होगी उत्तराखंड में नई खोली गई शराब की दूकाने।

कुछ वक्त बाद गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया गया था जिससे ग्रामीणों को राहत मिली थी लेकिन अब एक बार फिर गुलदार की मौजूदगी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। ग्रामीणों ने गुलदार की सूचना वन विभाग को दी है साथ ही सुरक्षा की मांग की है। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी ने गुरुवार को गांव का निरीक्षण करने की बात कही है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ा जाए ताकि लोग चैन की सांस ले पाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *