उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर होने वाले खर्च पर रहेगी सख्त निगरानी आयोग ने कसी कमर।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार प्रत्याशियों के चुनाव खर्च पर पैनी नजर रखी जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। आयोग ने जिलावार पर्यवेक्षकों की तैनाती के साथ ही खर्च के लेखा-जोखा का मिलान करने की व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया है।

यह भी पढ़ें 👉 धर्म नगरी बनतीं जा रही है अधर्म नगरी विधवा महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद आंखों में डाली मिर्च सरिए से पीटकर किया घायल गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती।

सभी जिलों के बैलेट पेपर भी प्रकाशित कराए जा चुके हैं। निकाय चुनावों की तर्ज पर इस बार पंचायत चुनाव में भी प्रत्याशियों से उनके खर्च का ब्योरा लिया जाएगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि जो प्रत्याशी तय समय पर खर्च का विवरण नहीं देंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक चुनाव खर्च की निगरानी जिलास्तर पर पर्यवेक्षकों के माध्यम से की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के इस प्रसिद्ध सिद्ध के महंत को महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने किया गिरफतार।

प्रत्येक उम्मीदवार से चुनाव समाप्ति के बाद निर्धारित प्रारूप में व्यय विवरण अनिवार्य रूप से लिया जाएगा। खर्च के मिलान की प्रक्रिया भी पूर्ववत चलेगी। इस बार आयोग ने कई पदों के लिए खर्च की सीमा में बढ़ोतरी की है। ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक की नई खर्च सीमा तय कर दी गई है। आयोग ने प्रत्याशियों से अपेक्षा की है कि वे संशोधित सीमा के अंदर ही प्रचार-प्रसार करें।

ये रही नई खर्च सीमा

पद पहले की सीमा अब की सीमा

सदस्य ग्राम पंचायत ₹10,000 ₹10,000

यह भी पढ़ें 👉 यहां यात्री बस में लगी भीषण आग 60 यात्री थे सवार 5 की जिंदा जलकर हुई दर्दनाक मौत।

उप प्रधान ₹15,000 ₹15,000

प्रधान ₹50,000 ¥75,000

सदस्य क्षेत्र पंचायत ₹50,000 ₹75,000

सदस्य, जिला पंचायत ₹1,40,000 ₹2,00,000

कनिष्ठ उप प्रमुख ₹50,000 ₹75,000

ज्येष्ठ उप प्रमुख ₹60,000 ₹1,00,000

प्रमुख, क्षेत्र पंचायत ₹1,40,000 ₹2,00,000

उपाध्यक्ष, जिला पंचायत ₹2,50,000 ₹3,00,000

अध्यक्ष, जिला पंचायत ₹3,50,000 ₹4,00,000

आयोग का कहना है कि खर्च की बढ़ी सीमा पर पारदर्शिता के साथ समझौता नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉 बीज घोटाला>>> 20 करोड़ की फाइल गायब चोर आईएएस रामविलास यादव आया एक बार फिर से लपेटें में।

हर उम्मीदवार पर नजर रखने के लिए उड़नदस्तों और निगरानी टीमों को भी सक्रिय किया जा रहा है। चुनाव में निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आयोग पूरी तरह मुस्तैद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *