देहरादून/ मौजा अधोईवाला में लगभग 36 बीधा सरकारी भूमि में भूमाफियाओं ने सारे नियम कानून ताक पर रख बेच दी यही नही सरकारी जमीन के बावजूद राजस्व विभाग को इसकी भनक तक नही लगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मौजा अधोईवाला में 36 बीधा भूमि में लियाकत जैतून, समीना का नाम फर्द में दर्ज है हाल में ये भूमि राज्य सरकार के अधीन है पूर्व खातेधारो ने अपने रिश्तेदार आरिफ के नाम पावर आफ अटार्नी कर दी आरिफ ने कुछ भूमाफियाओं से साठगाठ कर नगर निगम में फर्जी तरीके से एस्सेमेन्ट चढ़वा लिया। एस्समेन्ट चढवाकर भूमाफियाओं ने भूमि को बेच दिया पुरे प्रकरण की पूर्ण दस्तावेज देकर एक शिकायत पत्र शिकायतकर्ता ने दिनांक 03,10,23 को एसएसपी अजय सिंह देहरादून को देकर कार्यवाही की मांग की जिसपर एसएसपी देहरादून ने जॉच सीओ सिटी नीरज सेमवाल को देकर कहा गया जॉच के दौरान पाया गया कि आरोप सही है।
सरकारी सम्पत्ति पर फर्जी तरीके से नगर निगम में एस्सेमेंन्ट चढवाकर जमीन बेची गई। सीओ सिटी ने जॉच रिर्पोट बनाकर एसएसपी देहरादून को बनाकर दे दी गई मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह ने पूरे प्रकरण की रिर्पोट एंव प्रभावी कार्यवाही के लिये एसएसपी देहरादून की और से जिलाअधिकारी देहरादून सोनिका को 20,01,2024 को पत्रचार के माध्यम से अवगत कराकर कार्यवाही के लिये प्रषित किया गया जिलाअधिकारी देहरादून ने प्रकरण की जॉच कानूनगो सजंय सेनी को दे दी गई कुछ माह बाद कानूनगो देहरादून ने जॉच रिर्पोट जिलाअधिकारी को दे दी मगर लगभग 6 माह बीत जाने के बाद भी भूमाफियाओं पर कोई कार्यवाही नही की।
गई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकारी सिस्टम को खोख्ला कहे या लेटलतीफी इसका जवाब न सरकार के पास है और ना ही किसी अधिकारी के पास करोड़ों रूपए डकारने वाले भूमाफिया खुलेआम देहरादून की सडको पर धूम कर सरकारी तंत्र का जा मजाक उड़ा रहे है ये बहुत निन्दनीय है अन्य राज्यों में धामी सरकार का भष्टाचार व निष्पक्ष कार्यवाही के लिये जो डंका बज रहा है उसको भूमाफियाओं की शह पर कुछ विभागीय अफसर कार्यवाही न करके धामी सरकार को बदनाम करने पर तुले हुए है।