यहां 50 हजार रुपए की घुस लेते विजिलेंस ने रंगे हाथों हाथों गिरफ्तार किया अधिशासी अभियंता।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

हल्द्वानी/ लघु सिंचाई खंड नैनीताल के अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल को विजिलेंस ने बुधवार देर रात 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। खास बात यह भी रही कि घूसखोर अभियंता के घरों की तलाशी लेने पर विजिलेंस ने लगभग 24 लाख रुपए भी बरामद किए हैं। आरोपित को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

अल्मोड़ा, 03 जून को अल्मोड़ा पहुंचेगी जगदीशिला डोली यात्रा

 विजीलेंस के हल्द्वानी सेक्टर के सीओ अनिल मनराल ने बताया कि हल्द्वानी सेक्टर की विजिलेंस टीम ने बुधवार की देर रात लघु सिंचाई खंड २ नैनीताल के ईई यानी अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित ईई ठेकेदार से 10 लाख रुपये की गुल यानी छोटी नहर के निर्माण के नाम पर घूस मांग रहा था। उसे गुरुवार शाम तक न्यायालय में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉 यहां चारधाम यात्रा में आये 19 सदस्यीय यात्री दल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मिला फर्जी।

विजिलेंस सीओ अनिल मनराल ने बताया कि कुछ दिन पहले एक ठेकेदार युवक ने शिकायत कर बताया था कि उसने गत वर्ष ग्राम खेलिया में लघु सिंचाई विभाग की 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाली गुल का ठेका लिया था। इस धनराशि का भुगतान विभाग की ओर से दो बार में किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 पौड़ी, श्रीनगर में गुलदार का आंतक बरकरार, घर के आंगन में खेल रही 4 वर्षीय मासूम को किया घायल।

आरोप लगाया कि इसी भुगतान के एवज में अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल ने 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी। इस पर बुधवार रात ट्रैप टीम ने लार्ड कृष्णा ग्रीन प्रथम तल वी 109 केदारपुरम मोधरीवाला (देहरादून) व वर्तमान निवासी मुकुल विहार तल्ली हुल्द्वानी निवासी अधिशासी अभियंता कृष्ण को सिक्स सीजन रिसार्ट से 50 हजार रुपये रिश्वत लते हुए रंगेहाथों दबोच लिया और उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *