अचानक पहाड़ी से आ रहे मलवे की चपेट में आई बस 18 लोगों की हुई मौत मरने वालों में 4 लोग एक ही परिवार के।

न्यूज 13 ब्यूरो

हिमाचल/ मूसलाधार बारिश के बीच मंगलवार शाम को हुई एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। घटना हिमाचल प्रदेश के झंडूता उपमंडल के बरठीं क्षेत्र में भल्लू पुल के नजदीक की है यहां एक निजी बस के भूस्खलन की चपेट में आने से हुई है। भारी बारिश के बाद अचानक पहाड़ी से मलबा और बड़े-बड़े पत्थर बस पर आ गिरे जिससे बस पूरी तरह मलबे में दब गई। हादसे के वक्त बस में लगभग 20 से 25 यात्री सवार थे। हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, घर में घुसा तेंदुआ रात भर बाथरूम में रहा कैद सुबह वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू।

कई यात्री लापता बताए जा रहे हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ ही स्थानीय लोग लगातार रेस्क्यू अभियान में जुटे हैं। अब तक दो बच्चियों को जीवित बाहर निकाला गया है। कई यात्रियों को अचेत अवस्था में निकालकर अस्पताल भेजा गया है। यह संतोषी नामक निजी बस मरोतन से घुमारवीं जा रही थी और अचानक भूस्खलन की चपेट में आ गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस कठिन घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।

यह भी पढ़ें 👉 बर्ड फ्लू के बाद अब उत्तराखंड में टोमेटो फ्लू को लेकर अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने और घायलों को तुरंत उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री शिमला से पूरे हालात की निगरानी कर रहे हैं और जिला प्रशासन के निरंतर संपर्क में हैं। तेज बारिश और अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू कार्य में दिक्कतें आ रही हैं लेकिन राहत दल लगातार प्रयासरत हैं कि मलबे में दबे सभी लोगों तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *