चमोली, ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुसेडी पुल के नजदीक सड़क है क्षतिग्रस्त, प्रशासन के कान में नहीं रेंग रही है जू।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि चमोली

थराली/ ग्वालदम- कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुसेड़ी पुल के पास लगातार सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है जिस के चलते दिन भर यहां जाम के चलते सैकड़ों यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं। भारी बरसात और दो बार बिजली गिरने के कारण प्राणमती नदी का जलस्तर बहुत ज्यादा बढ गया जिस के चलते पिण्डर नदी का जलस्तर बढ़ने से यह सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण लगातार ऊपर की तरफ सड़क कटिंग की जा रही हैं जिस के चलते सिमलसैंण गांव के ग्रामीणों की कृषि भूमि को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंच रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल पुलिस ने 800 पेंटी अवैध बियर के साथ दो तस्करों को किया गिरफतार।

 ग्रामीण विशम्बर दत्त चन्दोला, आशा देवी, गोविन्दी देवी, विजय चन्दोला के साथ ही अन्य लोगों का कहना हैं कि हमारी कृषि भूमि लगातार क्षतिग्रस्त होने का कारण सीमा सड़क संगठन की सड़क चौड़ीकरण के दौरान लापरवाही और सुरक्षा दीवार का नहीं बनाया जाना है पूर्व में भी कई बार इस सम्बन्ध में पत्राचार भी किया गया परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई अब हमारी कृषि भूमि पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल हाईकोर्ट का आदेश बिना लाइसेंस फ़ूड वैन लगाने वालो के खिलाफ हो तत्काल कार्रवाई, तत्काल हटाया जाय अतिक्रमण।

हम शासन-प्रशासन, सरकार व सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों से उचित मुआवजे तथा जल्दी कृषि भूमि के बचाव हेतु सुरक्षा दीवार के निर्माण की मांग कर रहे है यदि ऐसा नहीं होता हैं तो समस्त ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो सकते हैं जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *