चम्पावत, ऑनलाइन चालान से बचने के लिए दुपहिया वाहन चालकों ने खोजा अनोखा तरीका, पुलिस हैरान।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पुष्कर सिंह बोहरा चम्पावत

 लोहाघाट/ यहां बाइक सवारों ने ऑनलाइन व इंटरसेप्टर वाहन से होने वाले चलानो से बचने के लिए नंबर प्लेट छुपाने का नया तरीका ईजाद किया है बाइक सवारों ने नंबर प्लेट को फोल्डिंग प्लेट में बदल दिया है इस नंबर प्लेट को फोल्ड कर बाइक के नंबर को छुपा कर युवा फर्राटे से दुपहिया वाहन दौड़ते हैं।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुसेडी पुल के नजदीक सड़क है क्षतिग्रस्त, प्रशासन के कान में नहीं रेंग रही है जू।

और इंटरसेप्टर वाहन व ऑनलाइन चालान से बच रहे हैं आदर्श थाना लोहाघाट जनपद- चम्पावत युवाओं के इस तरीके से हैरान है लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री ने बताया वाहन चेकिंग के दौरान उन्होंने नंबर प्लेट मॉडिफाई करी हुई बाइक पकड़ी जिसके नंबर प्लेट को मॉडिफाई किया था एसओ खत्री ने कहा इस बाइक को सीज कर बाइक सवार के परिजनों को थाने में बुलाकर उसकी काउंसलिंग की गई।

यह भी पढ़ें 👉 मुख्यमंत्री धामी के सामने सैल्यूट के साथ फोन पर बात करने वाले एएसपी पर गिरी गाज।

एसओ खत्री ने कहा नंबर प्लेटों व साइलेंसर को मॉडिफाई करने वाले बाइक चालकों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के मैकेनिकों को बाइक के नंबर प्लेट व साइलेंसर को मॉडिफाई करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है पुलिस अब मॉडिफाई नंबर प्लेट वाले बाइक सवारों की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *