लोहाघाट/ यहां बाइक सवारों ने ऑनलाइन व इंटरसेप्टर वाहन से होने वाले चलानो से बचने के लिए नंबर प्लेट छुपाने का नया तरीका ईजाद किया है बाइक सवारों ने नंबर प्लेट को फोल्डिंग प्लेट में बदल दिया है इस नंबर प्लेट को फोल्ड कर बाइक के नंबर को छुपा कर युवा फर्राटे से दुपहिया वाहन दौड़ते हैं।
और इंटरसेप्टर वाहन व ऑनलाइन चालान से बच रहे हैं आदर्श थाना लोहाघाट जनपद- चम्पावत युवाओं के इस तरीके से हैरान है लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री ने बताया वाहन चेकिंग के दौरान उन्होंने नंबर प्लेट मॉडिफाई करी हुई बाइक पकड़ी जिसके नंबर प्लेट को मॉडिफाई किया था एसओ खत्री ने कहा इस बाइक को सीज कर बाइक सवार के परिजनों को थाने में बुलाकर उसकी काउंसलिंग की गई।
एसओ खत्री ने कहा नंबर प्लेटों व साइलेंसर को मॉडिफाई करने वाले बाइक चालकों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के मैकेनिकों को बाइक के नंबर प्लेट व साइलेंसर को मॉडिफाई करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है पुलिस अब मॉडिफाई नंबर प्लेट वाले बाइक सवारों की तलाश में जुट गई है।