पिथौरागढ़ की मेयर कल्पना देवलाल नैनीताल हाईकोर्ट का नोटिस पद हटाने की याचिका पर हुई सुनवाई।

न्यूज 13 प्रतिनिधि नैनीताल

नैनीताल/ उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने पिथौरागढ़ नगर निगम की मेयर कल्पना देवलाल को उनके पद से हटाने को लेकर दायर एक जनहित याचिका पर शुक्रवार को नोटिस जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, आत्मनिर्भर बनाने को महिलाओं को किया जा रहा है प्रशिक्षित।

इस मामले में याचिकाकर्ता पिथौरागढ़ निवासी जगमोहन जोशी ने आरोप लगाया है कि मेयर अयोग्य हैं और उन्हें तुरंत पद से हटाया जाना चाहिए।

अतिक्रमण के मामले में दंडित हो चुकी हैं मेयर
दावा किया गया है कि वर्ष 2013 में मेयर कल्पना देवलाल ने तत्कालीन नगर पालिका परिषद की भूमि पर अवैध निर्माण किया था जिसके चलते उन्हें अर्थदंड दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉 यहां बादल फटने से हुई भारी तबाही नालें में बही 15 गाडियां बारिश और अंधड़ की चेतावनी।

याचिकाकर्ता का कहना है कि यह कार्रवाई इस बात का प्रमाण है कि वे सार्वजनिक पद पर रहने के योग्य नहीं हैं।

 याचिकाकर्ता की प्रमुख मांगें

याचिका में अदालत से आग्रह किया गया है कि कल्पना देवलाल को पिथौरागढ़ नगर निगम के मेयर पद से हटाया जाए और इसके लिए पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी और राज्य सरकार को आवश्यक निर्देश दिए जाएं।

कोर्ट की सुनवाई और अगली तारीख

यह सुनवाई मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंद्र और न्यायमूर्ति आलोक महरा की खंडपीठ में हुई।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बागेश्वर कर्नल डॉ. सुबोध शुक्ला को विजिलेंस टीम ने 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार।

कोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड सरकार और पिथौरागढ़ नगर निगम की दलीलें सुनने के बाद मेयर को नोटिस जारी किया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद निर्धारित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *