नैनीताल, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, भवाली रेंज के कैंची धाम में शिप्रा नदी में चलाया गया स्वच्छता अभियान, 284 भागीदारों ने इक्कठा किया 30 क्विंटल प्लास्टिक गार्बेज।
नैनीताल, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, भवाली रेंज के कैंची धाम में शिप्रा नदी में चलाया गया स्वच्छता अभियान, 284 भागीदारों ने इक्कठा किया 30 क्विंटल प्लास्टिक गार्बेज।
नैनीताल/ दिनांक 05.06.2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर टी०आर० बीजूलाल, वन संरक्षक, दक्षिणी कुमाऊँ वृत्त, उत्तराखण्ड, नैनीताल एवं चन्द्रशेखर जोशी, प्रभागीय वनाधिकारी / निदेशक, नैनीताल वन प्रभाग / प्राणी उद्यान, नैनीताल के नेतृत्व एवं निर्देशन में भवाली रेंज के अर्न्तगत कैची धाम निकट शिप्रा नदी में स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि विधायिका नैनीताल विधानसभा क्षेत्र सरिता आर्या तथा विशिष्ठ अतिथि अजय रावत, पर्यावरणविद रहे। स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक जन जागरूकता अभियान में जगदीश नेगी, अध्यक्ष शिप्रा नदी उत्थान समिति, अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद, भवाली, एन०सी०सी० कैडेट, डी०एस०बी० परिसर, नैनैनीताल, नगरपालिका परिषद, भवाली एवं नैनीताल वन प्रभाग, नैनीताल के समस्त वन क्षेत्र के अधिकारी / कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि विधायिका सरिता आर्या जी द्वारा सभी को पर्यावरण दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जल का संरक्षण करे शिप्रा नदी को गन्दा न करें सिंगल यूज प्लास्टिक को कहीं भी न फेंक कर उससे क्यारियों आदि का सौन्दर्यीकरण कर सकते है। विशिष्ठ अतिथि अजय रावत, पर्यावरणविद द्वारा नैनीताल वन विभाग एवं अध्यक्ष, शिप्रा नदी उत्थान समिति के शिप्रा नदी की सफाई, संरक्षण एवं पुर्नजीवित करने के प्रयासों की सराहना की गई। जगदीश नेगी अध्यक्ष शिप्रा नदी उत्थान समिति द्वारा बताया गया कि अधिकांश नदियां उत्तर से दक्षिण की और बहती है।
परन्तु शिप्रा नदी दक्षिण से उत्तर की ओर बहती है। जिससे शिप्रा नदी को उत्तर वाहिनी नदी कहा जाता है, एवं नदियां जीवनदायनी होती है। इन्हें प्रदूषित न करने का आग्रह किया। टी०आर० बीजूलाल, वन संरक्षक, दक्षिणी कुमाऊँ वृत्त, उत्तराखण्ड, नैनीताल द्वारा बताया गया कि कैधी धाम में पर्यटकों के बढ़ने से शिप्रा नदी को स्वच्छ रखना चुनौतीपूर्ण कार्य हो गया है। भविष्य में प्रोजेक्ट बनाकर शिप्रा नदी को स्वच्छ रखने का प्रयास किया जायेगा। चन्द्रशेखर जोशी, प्रभागीय वनाधिकारी / निदेशक, नैनीताल वन प्रभाग / प्राणी उद्यान, नैनीताल द्वारा सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया, और बताया गया कि पर्यटकों के बढ़ने से कैची धाम शिप्रा नदी में अत्यधिक मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित हो रहा है।
शिप्रा नदी में एकत्रित सिंगल यूज प्लास्टिक को साफ करने का उद्देश्य स्थानीय लोगों, बच्चों, पर्यटकों एवं दुकानदारों को जागरूक करना है और भविष्य में इसी तरह समय-समय पर स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक जन जागरुकता अभियान कार्यक्रम द्वारा शिप्रा नदी को स्वच्छ करने का प्रयास किया जायेगा।इस अवसर पर कार्यक्रम में हेम चन्द्र गहतोड़ी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, मुक्तेश्वर, राजकुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी, नैनीताल, प्रमोद तिवारी, वन क्षेत्राधिकारी नैनीताल प्राणी उद्यान / नैना रेंज, प्रमोद आर्या,
वन क्षेत्राधिकारी, उत्तरी गोला सोनल पनेरू, वन क्षेत्राधिकारी कोसी रेंज ललित मोहन कार्की वन क्षेत्राधिकारी, दक्षिणी गोला भानु प्रकाश हरबोला, वन क्षेत्राधिकारी, बढ़ान / लीसा डिपो हनुमागढी, विजय मेलकानी, वन क्षेत्राधिकारी, नवाली, नितिन पन्त, वन क्षेत्राधिकारी नगरपालिका राजि योगेश चन्द्र तिवारी, वन क्षेत्राधिकारी लीसा डिपो सुलताननगरी व फील्ड कर्मचारी उपस्थित रहे।