गंगोलीहाट, थाना गंगोलीहाट पुलिस , एच पी 2(डायल 112), होमगार्ड जवानों , पीआरडी जवानों के द्वारा कस्बा गंगोलीहाट में संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया गया।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि किशन पाठक गंगोलीहाट

गंगोलीहाट/  थाना गंगोलीहाट पुलिस , एच पी 2(डायल 112), होमगार्ड जवानों , पीआरडी जवानों के द्वारा कस्बा गंगोलीहाट में संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया गया।जिसमेंअवैध अतिक्रमण में धारा 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 09 चालान 10,000 रुपये प्रत्येक के कुल 90,000रु (नब्बे हजार रुपये ) के कोर्ट चालान किये गये तथा 01 व्यक्ति का 5,000रु (पाँच हजार रुपये) का नगद चालान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 चौखुटिया, प्रधानाचार्य,अध्यापकों सहित कार्यालय स्टॉप की मांग को लेकर जुलूस ,प्रदर्शन।

एक नाबालिग द्वारा चलायी जा रही स्कूटी को MV ACT में सीज कर 33,000रु (तैंतीस हजार रुपये) का चालान कर वाहन को सीज किया गया तथा मौके पर नाबालिग के पिताजी को बुलाकर काउंसलिंग करायी गयी तथा काउंसलिंग कर नाबालिग को परिजनों की सुपुर्दगी में किया गया।धारा 81 पुलिस एक्ट में एक व्यक्ति का 250 रुपये का नगद चालान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत,अभिनव पहल- रविवार व अवकाश के दिनों में छात्रवृत्ति परिक्षा की तैयारी कर रहे छात्र शिक्षक उपाध्याय के नवाचारी प्रयोगों से बच्चों का तैयारी के प्रति बड़ा रुझान।
MV ACT के अन्तर्गत कुल 39 चालान बिना डीएल, बिना हैल्मेट, दुपहिया वाहन में तीन सवारी , नो पार्किंग में तथा बिना सीट बैल्ट वाहन चलाने में किये गये जिसमें 12 चालान नगद संयोजन शुल्क 6,500 रुपया किया गया शेष कोर्ट चालान MV ACT किये गये।तीनों टैक्सी स्टैण्ड पर जाकर टैक्सी चालकों की मीटिंग ली गयी, तीनों टैक्सी स्टैण्ड के चालकों को शहर से बाहर वाहन को खङा करने तथा एक बार में 01-01 टैक्सी वाहन को शहर में यात्रियों के सामान हेतु आने की हिदायत दी गयीसभी व्यापारियों के प्राईवेट वाहनों को शहर से बाहर खङा कराया गया तथा भविष्य में भी वाहनों को सङक से बाहर खङा करने की हिदायत दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां भालू ने महिला पर हमला कर किया गम्भीर घायल।

सभी व्यापारियों का सामान दुकान के अन्दर ही लगवाया गया भविष्य में भी व्यापारियों को अपना सामान दुकान से बाहर सङक पर ना लगाने की हिदायत दी गयी।
पुलिस टीम-
थानाध्यक्ष मंगल सिंह नेगी , उप निरी0 हरीश सिंह
कांस्टेवल नरेन्द्र देऊपा ,कास्टैबल श्रवण अपर उप निरी0 रविन्द्र पांगती , एच पी 2( डायल 112)अपर उप निरी0 बाला कुमार , ( डायल 112)का0 नीरज चन्द्र एच पी 2( डायल 112)का0 नीरज बिष्ट एच पी 2( डायल 112)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *