न्यूज़ 13 प्रतिनिधि गणेश जोशी चौखुटिया
चौखुटिया/ स्याल्दे विकास खंड के अंतिम छोर चौखुटिया विकास खंड से लगे आदर्श इंटर कॉलेज जौरासी में अध्यापकों सहित कार्यालय स्टाफ की मांग को लेकर नव चेतना विकास समिति के बैनर तले विभिन्न गांव के ग्रामीणों ने मुख्य बाजार से विद्यालय प्रांगण तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन के साथ नारेबाजी की, शीघ्र समस्या का समाधान नहीं होने पर जन आंदोलन करने की चेतावनी दी गई।
जिला ही नहीं बल्कि कभी उत्तर प्रदेश में शिक्षा की अग्रिम पंक्ति में सुमार आदर्श इंटर कॉलेज जौरासी राज्य बनने के बाद, प्रधानाचार्य ,शिक्षकों सहित कार्यालय स्टाफ का टोटा उत्तराखंड राज्य की शिक्षा की दशा और दिशा पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है। चतुर्थ श्रेणी के सभी पद रिक्त होने के साथ लंबे समय से प्रधानाचार्य सहित मुख्य विषयों के अध्यापकों के पद खाली पड़े हैं।वर्तमान समय में प्रधानाचार्य सहित नौ पद अध्यापकों सहित कार्यालय के 8 पद रिक्त पड़े हैं।जिसके चलते विद्यालय में अध्ययनरत 3 80 बच्चों का भविष्य अंधकार में है । दूरस्थ क्षेत्र का यह विद्यालय कभी अल्मोड़ा जनपद में अपनी पहचान के लिए जाना जाता था दूर-दूर से विद्यार्थी यहां पढ़ने के लिए आते थे वर्तमान समय में 6 से लेकर 8 किलोमीटर दूर से स्याल्दे व चौखुटिया विकासखंड के गांवों के बच्चे यहां पैदल पढ़ने के लिए आते हैं लेकिन प्रधानाचार्य, शिक्षकों का टोटा चतुर्थ श्रेणी व कार्यालय मैं एक भी कर्मचारी नहीं होने से अभिभावकों में खासा रोष है।
रविवार को नव चेतना विकास समिति के बैनर तले विभिन्न गांवों के ग्रामीण महिलाओं ने विद्यालय प्रांगण में प्रर्दशन के साथ धरना दिया तथा शासन प्रशासन से शीघ्र विद्यालय में स्थाई प्रधानाचार्य, अध्यापकों, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं होने पर जन आंदोलन की चेतावनी दी गई।
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से नव चेतना समिति के अध्यक्ष चंदन धुधत्याल, अभिभावक संघ अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राणा, प्रबंध समिति अध्यक्ष जगदीश चंद्र जोशी, प्रधान भगवती घुघत्याल, राधिका शर्मा, भावना घुघत्याल,हंसा दत्त शर्मा, उमा बिष्ट, जानकी, भारती, चित्रा कांडपाल , चंदन मेहरा, दिनेश कांडपाल, हंसा दत्त शर्मा, हरीश कांडपाल,क्षेपस गजेन्द्र बिष्ट, चंदन नेगी, चंदन बिष्ट रहे।
प्रधानाचार्य सहित ये पद है रिक्त
पिछले एक दशक से प्रधानाचार्य सहित गणित,अर्थशास्त्र ,वाणिज्य में प्रवक्ता जबकि हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान ,कृषि ,सामान्य में सहायक अध्यापकों के अलावा चतुर्थ श्रेणी व कार्यालय स्टाफ की सभी पद रिक्त पड़े हैं।
यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां रियल स्टेट करोबारी ने, अपनी महिला कर्मी को जबरदस्ती शराब पिलाकर उसके साथ किया दुष्कर्म।
नैनीताल ए डी स्तर से अध्यापकों की नियुक्तियों का प्रवधान है विद्यालय में सभी रिक्त प्रवक्ताओं, सहायक अध्यापकों सहित कार्यालय स्टॉप की जानकारी समय-समय पर उच्च अधिकारियों को दी जा रही है संभवत नए सत्र से पर्याप्त अध्यापकों की नियुक्ति हो जाएगी।
बंदना रौतेला खंड शिक्षा अधिकारी स्याल्दे