उत्तरकाशी/ जिले के पुरोला यमुना घाटी में इन दिनों बाहरी लोगों के सत्यापन की मांग के साथ ही अवैध रूप से जगह-जगह किए गए कब्जों के साथ ही अतिक्रमण हटाने को लेकर आंदोलन जोर पकड़ता जा रहा रहा है। पुरोला में विगत दिनों बाहरी युवक एक नाबालिग लड़की को बहला- फुसलाकर भगा ले गया था। जिसके बाद से लव जिहाद का विरोध पूरे क्षेत्र में जबरदस्त जोर पकड़ रहा है।
पुरोला से शुरू हुआ आंदोलन जिला मुख्यालय उत्तरकाशी तक पहुंच गया है अब इस मामले में पुरोला में 15 जून को महापंचायत होने जा रही है परन्तु महापंचायत से पहले ही बाजार में बाहरी व्यक्तियों की दुकानों पर पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं पोस्टर में स्पष्ट लिखा है।
कि लव जिहादी 15 जून को होने वाली महापंचायत से पहले अपनी दुकानों को खाली कर दे। ऐसा नहीं करने पर महापंचायत के बाद जो भी निर्णय लिया जाएगा उसके तहत कार्रवाई की जाएगी मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है।