हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर आए एवलांच में दबी महिला श्रद्धालु का एसडीआरएफ ने किया शव बरामद।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि चमोली

चमोली/ हेमकुण्ड साहिब यात्रा मार्ग से दुखद खबर सामने आ रही है यहां ग्लेशियर टूटने से लापता हुई महिला श्रद्धालु का शव एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ढूंढ निकाला है रविवार को हिमखंड टूटने के चलते अनेक श्रद्धालु इस हादसे का शिकार हो गए थे जिसमें कई लोगों को बचाया जा चुका था।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड के इस पर्वतीय जिले लव जिहाद को लेकर माहौल बना तनाव पूर्ण, 15 जून तक दुकान खाली करने के लगे पोस्टर, प्रशासन हुआ सतर्क।

परन्तु एक महिला श्रद्धालु इस हिमस्खलन में लापता हो गई थी बताया जा रहा है कि हेमकुण्ड साहिब गुरुद्वारे से 01 किमी पूर्व अटलाकोटि में ग्लेशियर टूटने से कुछ श्रद्धालु फंस गए थे। यात्रा मार्ग पर पहले से ही तैनात एसडीआरएफ की टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू करते हुए तत्काल मौके पर पहुँचकर स्थानीय पुलिस व अन्य बचाव इकाइयों के साथ संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए 5 श्रद्धालुओं को (3 महिलाएं व 2 पुरुष ) सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित घांघरिया पहुँचाया दिया था।

यह भी पढ़ें 👉 रुद्रप्रयाग, जल जीवन मिशन के तहत सिरोहबगड़ में निर्माणाधीन इंटेक वेल का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्थलीय निरीक्षण किया।

साथ ही एक महिला श्रद्धालु की देर रात तक सर्चिंग जारी थी परन्तु रात में अंधेरा बढ़ने व पुनः ग्लेशियर टूटने की सम्भावना के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन को रात में रोकना पड़ा। सोमवार को प्रातः काल ही एसडीआरएफ द्वारा पुनः सर्चिंग आरम्भ की गई। गहन सर्चिंग के दौरान टीम द्वारा उक्त महिला श्रद्धालु (कमलजीत कौर उम्र 37 वर्ष, पत्नी श्री जसप्रीत सिंह, निवासी अमृतसर, पंजाब) के शव को बर्फ की मोटी चादर के नीचे क्रेवास में ढूंढ निकाला व कड़ी मशक्कत से शव को रिकवर कर आवश्यक अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *