बिग ब्रेकिंग, उतराखंड में इस पहुचेगा मानसून, 9 जून तक का मौसम का आया अपडेट।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ सोमवार की शुरुआत राज्य के कुछ क्षेत्रों में बादल और उमस देखने को मिली वही उत्तराखंड के छह जिलों में आज कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा के साथ ही पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों पर तेज गर्जना व बिजली चमकने के साथ बारिश की आशंका जताई है। जबकि राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉 हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर आए एवलांच में दबी महिला श्रद्धालु का एसडीआरएफ ने किया शव बरामद।

मौसम विभाग ने 12:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के अल्मोड़ा. उत्तरकाशी पौड़ी. चमोली और बागेश्वर के साथ ही पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गरज चमक के साथ बौछार पड़ सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया 15 जून तक राज्य में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड के इस पर्वतीय जिले लव जिहाद को लेकर माहौल बना तनाव पूर्ण, 15 जून तक दुकान खाली करने के लगे पोस्टर, प्रशासन हुआ सतर्क।

इस बार उत्तराखंड में मानसून चार- पांच दिन देरी से आएगा मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य के करीब है और 12 जून के आसपास कुछ स्थानों पर धीरे-धीरे बढ़ने तथा सामान्य से 5 से 6 डिग्री सेल्सियस ऊपर पहुंचने संभावना भी मौसम विभाग ने आशंका जताई है मौसम विभाग का कहना है कि उच्च हिमालय क्षेत्र में मध्यम वर्षा गरज गरज चमक के साथ बरसात हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉 गंगोलीहाट, थाना गंगोलीहाट पुलिस , एच पी 2(डायल 112), होमगार्ड जवानों , पीआरडी जवानों के द्वारा कस्बा गंगोलीहाट में संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया गया।

तथा 9 जून तक राज्य के उत्तरकाशी. रुद्रप्रयाग. चमोली. बागेश्वर के साथ ही पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात चमक के साथ बरसात होने की संभावना है तथा शेष राज्यों के जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *