देहरादून/ सोमवार की शुरुआत राज्य के कुछ क्षेत्रों में बादल और उमस देखने को मिली वही उत्तराखंड के छह जिलों में आज कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा के साथ ही पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों पर तेज गर्जना व बिजली चमकने के साथ बारिश की आशंका जताई है। जबकि राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विभाग ने 12:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के अल्मोड़ा. उत्तरकाशी पौड़ी. चमोली और बागेश्वर के साथ ही पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गरज चमक के साथ बौछार पड़ सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया 15 जून तक राज्य में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
इस बार उत्तराखंड में मानसून चार- पांच दिन देरी से आएगा मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य के करीब है और 12 जून के आसपास कुछ स्थानों पर धीरे-धीरे बढ़ने तथा सामान्य से 5 से 6 डिग्री सेल्सियस ऊपर पहुंचने संभावना भी मौसम विभाग ने आशंका जताई है मौसम विभाग का कहना है कि उच्च हिमालय क्षेत्र में मध्यम वर्षा गरज गरज चमक के साथ बरसात हो सकती है।
तथा 9 जून तक राज्य के उत्तरकाशी. रुद्रप्रयाग. चमोली. बागेश्वर के साथ ही पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात चमक के साथ बरसात होने की संभावना है तथा शेष राज्यों के जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।