उत्तरकाशी/ मोरी गोविंद वन्य जीव विहार के सांकरी रेंज से एक पीड़ादायक खबर सामने आई है। यहां भालू ने एक वन गुर्जर महिला को बुरी तरह नोच कर जख्मी कर दिया है।
घायल महिला को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी मोरी में लाया गया है। जहां डॉक्टरों द्वारा उसका प्राथमिक उपचार करके हायर सेंटर के लिए रैफर किया गया है। महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही ।