न्यूज़ 13 ब्यूरो/ देश की राजधानी के जहांगीरपुरी क्षेत्र में रविवार को झुग्गियों में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि इसका धुआं और आग का गुब्बार दूर रिंग रोड से भी देखा जा सकता था। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गई।
इस बीच दमकल कर्मी आग लगने वाली जगह पर दोनों तरफ से पानी की बौछार कर रहे हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। फ़िलहाल, किसी के हताहत की सूचना नहीं है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के सहायक मंडल अधिकारी
राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि हमने पाया कि आग खुले इलाके में लगी थी जहां कचरा पड़ा हुआ था। आग बुझाई जा रही है लेकिन आग को ठंडा करने की प्रक्रिया में समय लगेगा।