हरिद्वार/ दिनांक 16-05-2024 को कोतवाली नगर को सूचना प्राप्त हुई की रेलवे स्टेशन के बाहर कुछ महिलाएं आपस में झगड़ रहे हैं सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची व उक्त झगड़ा करने वाली महिलाओं को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया परंतु वह एक दूसरे के साथ फसाद पर उतारू थे।
रेलवे स्टेशन के आस पास रह रहे लोगों से ज्ञात हुआ की यह महिलाएं यात्रियों से रुपए पैसा मांगने का काम करती हैं वह अन्य संदिग्ध कामों में भी संलिप्त रहती हैं शांति भंग होने का अंदेशा देख पुलिस टीम द्वारा 10 नफर महिलाओं को धारा-151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गयी। नाम पता आरोपी
1- महिला निवासी-पीठ पुलिया जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार।
2- महिला निवासी-झण्डा चौक जमालपुर थाना कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार