बागेश्वर, पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल पहुंची 17 वर्षीय नाबालिग ने दिया बच्ची को जन्म।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि बागेश्वर

 बागेश्वर/ यहां एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी के बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है। पूरे मामले में पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम के तहत आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पीड़िता का रिश्ते का जीजा बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां दिखा रफ्तार का कहर नशे में धुत्त युवक ने 3 लोगों को रौंदा, एक महिला की मौके पर ही हुई मौत।

 विश्वास करने योग्य नहीं है बताया जा रहा है कि घर में किसी को भी पूरे माह की गर्भवती पीड़िता के गर्भवती होने की खबर नहीं थी और एक दिन बाद ही उसने बच्ची को जन्म दे दिया। अलबत्ता दावों के मुताबिक बुधवार 15 मई को अचानक किशोरी के पेट में दर्द उठा जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसका अल्ट्रासाउंड किया तो उसके पूरे माह की गर्भवती होने की पुष्टि हुई ऐसे में प्रसव पीड़ा से कराह रही पीड़िता का चिकित्सकों ने प्रसव कराया।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, नंदप्रयाग के समीप दो बसों में हुई आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत।

और पीड़िता ने बच्ची को जन्म दिया। पीड़िता और उसकी बच्ची दोनों स्वस्थ है। वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पहले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और फिर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोण्डे ने तत्काल पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर अंकीत कंडारी के नेतृत्व में आरोपित का पता लगाने के लिए दो टीमों का गठन किया।

यह भी पढ़ें 👉 कुमाऊं कमिश्नर को राज्य मानवाधिकार आयोग ने भेजा नोटिस, 29 मई को हाजिर होने का आदेश

 एक टीम को राज्य से बाहर यूपी के नोएडा भेजा गया जबकि दूसरी टीम ने जिले में मामले की छानबीन शुरू की। जिसके बाद पुलिस आरोपित तक पहुंची। पुलिस ने आरोपित को बागेश्वर जिले से ही गिरफ्तार किया है। आरोपित रिश्ते में पीड़िता का जीजा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *