उतराखंड में वन भूमि पर बने अवैध मंन्दिर, मजारें की गई ध्वस्त, गुरुद्वारों को भेजें गए नोटिस।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ राज्य के रिजर्व फॉरेस्ट में कई हेक्टेयर जमीन पर अवैध कब्जे के साथ ही वहां मंदिर और असंख्य अवैध मजारें खड़ी कर दी गईं लेकिन वन विभाग सब कुछ देखते हुए भी खामोश रहा। वन अधिकारियों की नींद तब खुली जब मुख्यमंत्री धामी ने सख्त तेवर दिखाए।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा में स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र (एससीके) हुआ लॉन्च।

इसी के साथ वन भूमि से अवैध कब्जे हटाने की शुरुआत कर दी गई है। अभियान रफ्तार पकड़ने लगा है। विशेष अभियान के तहत हुई कार्रवाई में अभी तक अवैध रूप से बने 27 मंदिर और 200 से ज्यादा मजारों को तोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 कनाडा भेजने के नाम पर लगभग 53 लाख की धोखाधड़ी के फरार अभियुक्त को थाना रामनगर पुलिस ने साईबर सैल की मदद से पटियाला (पंजाब) से किया गिरफ्तार।

अब दो गुरुद्वारों को भी नोटिस दिया गया है। वन विभाग अभी तक 56 हेक्टेयर वन भूमि को कब्जा मुक्त कराने में सफल रहा है। अवैध कब्जों को हटाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसकी जिम्मेदारी वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी डॉ. पराग धकाते को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, देवाल विकास खंड के असम राइफल में तैनात कृपाल सिंह बिष्ट की उपचार के दौरान हुई मौत, पूरे सैनिक सम्मान के साथ पैतृक घाट पर किया गया अंतिम संस्कार।

डॉ. पराग धकाते ने बताया कि ऊधमसिंहनगर और रुद्रपुर में वन भूमि पर बने दो गुरुद्वारों को नोटिस दिया गया है। वन भूमि पर धार्मिक गतिविधियों के अलावा ढाबे, खोमचे, पंप स्टेशन, झुग्गी झोपड़ियां और दूसरी व्यवसायिक गतिविधियां भी चल रही थीं।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, स्वास्थ सुविधाओ के नाम पर अल्मोड़ा की जनता के साथ हो रहे खिलवाड़ के लिए जनप्रतिनिधि हैं जिम्मेदार-बिट्टू कर्नाटक।

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करके अभी तक 56 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। राज्य भर में 27 मंदिर, 200 मजारों को तोड़ा गया है। अगर कोई अधिकारी अतिक्रमण की जानकारी छिपाते मिला तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉 रानीखेत, विकास खंड ताड़ीखेत के राजकीय इंटर कालेज सिलोर महादेव में चोरो ने कंप्यूटर, सीपीयू, प्रिंटर सहित कीमती सामान पर किया हाथ साफ।

राज्य में साढ़े 11 हजार हेक्टेयर से अधिक वन भूमि अतिक्रमण की चपेट में है। कुमाऊं क्षेत्र में 9490 हेक्टेयर जबकि गढ़वाल मंडल में 2294 हेक्टेयर वन भूमि पर अतिक्रमण किया है। इस तरह से 80 प्रतिशत कुमाऊं जबकि 20 प्रतिशत अतिक्रमण गढ़वाल क्षेत्र में हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *