चमोली, देवाल विकास खंड के असम राइफल में तैनात कृपाल सिंह बिष्ट की उपचार के दौरान हुई मौत, पूरे सैनिक सम्मान के साथ पैतृक घाट पर किया गया अंतिम संस्कार।
चमोली, देवाल विकास खंड के असम राइफल में तैनात कृपाल सिंह बिष्ट की उपचार के दौरान हुई मौत, पूरे सैनिक सम्मान के साथ पैतृक घाट पर किया गया अंतिम संस्कार।
चमोली/ जिले के देवाल विकासखंड के ल्वाणी गांव के 38 असम राइफल में हवलदार के पद पर नागालैंड में तैनात 52 वर्षीय कृपाल सिंह बिष्ट पुत्र धर्म सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई जिनका मंगलवार को सैनिक सम्मान के साथ उनके पैतृक घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 38 असम राइफल में तैनात हवलदार कृपाल सिंह इन दिनों छुट्टी पर घर आए थे उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई जिस पर उनके परिजन उन्हें उपचार के लिए देहरादून महंत इंद्रेश हॉस्पिटल ले गए जहां पर सोमवार को उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई
सोमवार को देर रात उनका पार्थिक शरीर परिजन घर लाए मंगलवार को पैतृक घाट में सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई इस बीच सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल अक्षय के नेतृत्व में 24 जवानों की एक टुकड़ी ने उनको अंतिम सलामी दी।