रानीखेत, विकास खंड ताड़ीखेत के राजकीय इंटर कालेज सिलोर महादेव में चोरो ने कंप्यूटर, सीपीयू, प्रिंटर सहित कीमती सामान पर किया हाथ साफ।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

रानीखेत/ ताड़ीखेत विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज सिलोर महादेव में चोरो ने सेंध लगा दी। चोर 4 कंप्यूटर के साथ ही कई कीमती सामान उडा ले गए। सुबह विद्यालय खुलने पर चोरी का पता चला। प्रधानाचार्य ने राजस्व पुलिस में घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें 👉 ब्रेकिंग न्यूज़, उतराखंड में यहा घुस लेते एसीएमओ व लेखागार रंगे हाथों किया गया गिरफ्तार।

क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। रानीखेत में बैंक, एटीएम, डाकघर सहित तमाम संस्थानों के ताले तोड़े गए हालांकि चोर पैसे चुराने में कामयाब नहीं हो पिए। पुलिस ने मामले का खुलासा भी कर दिया। दुसरी ओर अब ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी का सिलसिला शुरू हो गया है। रविवार की रात चोरों ने जीआईसी सिलोर महादेव में सेंधमारी कर दी।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत, सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए एक सप्ताह में नोटिस।

कार्यालय के ताले तोड़ वहां से चार कंप्यूटर सहित तमाम सामान पर हाथ साफ कर लिया। सोमवार सुबह साढ़े सात बजे विद्यालय खुलने पर कार्यालय कक्ष के दरवाजे का कुंडा टूटा पाया गया। दरवाजे पर लगा ताला भी गायब था। कार्यालय कक्ष में रखे हुए चार कंप्यूटर सीपीयू, सैमसंग का थ्री इन वन प्रिंटर और संबंधित सामान चोरी हो गया। इसी साल जनवरी में भी विद्यालय में इसी प्रकार की घटना हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉 यहां गुलदार की सक्रियता वाले इलाके में वन विभाग ने बढ़ाई रात को गस्त, फायरिंग करके गुलदारो को भगाने की कर रहे हैं कोशिश।

इसकी पूर्व में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने राजस्व उप निरीक्षक न्याय पंचायत सगनेटी के यहां प्राथमिकी दर्ज करा कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। इस मामले की सूचना विभागीय अधिकारियों को भी दे दी गई है। राजस्व पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *