चौखुटिया/ गेवाड़ घाटी में स्व. श्री गोपाल बाबू गोस्वामी के जन्मदिवस के अवसर पर हुए चार दिवसीय गेवाड़ कृषि एवं सांस्कृतिक महोत्सव के आयोजन पर हिमगिरि ग्रीन फाउंडेशन के प्लास्टिक उन्मूलन अभियान की चारों ओर काफी प्रशंसा हो रही है। अभियान के दौरान फाउंडेशन की टीम ने पूरे परिसर में लगातार चार दिन तक लगभग 100 किलो प्लास्टिक एकत्रित किया गया ,जिसे अब रिसाइकिलिंग के लिए भेजा जाएगा।
फाउंडेशन के पर्यावरण प्रेमी शंकर बिष्ट ने बताया कि उनकी टीम ने संकल्प लिया कि मेले के दौरान प्लास्टिक और कूड़े को खेतों, नदियों, नालों तथा किसी ऐसे अन्य जगहों पर एकत्रित न होने देंगे जिससे कि पर्यावरण व पवित्र रामगंगा नदी को दूषित होने से बचाया जा सके।इसी संकल्प को ध्यान में रखकर लगातार चार दिनों तक हिमगिरि ग्रीन फाउंडेशन द्वारा पूरी लगन और मेहनत के साथ अपने अलग -अलग समाज सेवियों, स्वेच्छा से जुड़े अन्य लोगों तथा आस -पास स्कूलों के बच्चों को साथ लेकर सूखे प्लास्टिक को एकत्रित किया।
इस मुहिम में टीम द्वारा लगभग 100 किलो से अधिक सूखा प्लास्टिक और कांच की बोतलें एकत्रित किये गये हैं । जब विभिन्न क्षेत्रों से हजारों कि संख्या में लोग महोत्सव का आनंद ले रही थे तब हिमगिरि टीम द्वारा प्लास्टिक मुक्त मेला मुहिम चलाई जा रही थी, एक तरफ जनता द्वारा प्लास्टिक को फैलाया जा रहा था वहीं दूसरी तरफ हिमगिरि टीम द्वारा प्लास्टिक और कांच कि बोतलें एकत्रित कि जा रही थी।
इस दौरान जी आई सी पटलगांव से अर्जुन , गौरव, नन्दा, सुनंदा, पूजा, पुष्पा, लक्षिता, सुजल, अभय चौखुटिया और खीड़ा स्कूल छात्रों ज्योति और माया संगेला ने आयोजित मेले में जन – जन तक प्लास्टिक एकत्रीकरण के साथ -साथ स्वच्छता का संदेश भी पहुंचाया।
युवा पीढ़ी द्वारा किया गया कार्य अपने आप में एक बहुत ही सफल एवं उच्च कोटि का रहा शायद बड़े बड़े लोगों द्वारा भी यह कार्य किया जाना असंभव है, इस अभियान से जुड़े अन्य लोग जो आयोजन के दौरान हिमगिरि टीम का हिस्सा बने टीम ने उनका आभार जताया है।