यहां राशनकार्ड सत्यापन को लेकर लोगों का फूटा आक्रोश सर्वे को लेकर पार्षदों ने किया एआरओ का घेराव।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

 हल्द्वानी/ शहर के बनभूलपुरा क्षेत्र में राशन कार्ड सत्यापन को लेकर आज स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब क्षेत्र के समस्त पार्षदों ने एकजुट होकर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एआरओ कार्यालय का घेराव किया। पार्षदों ने आरोप लगाया कि खाद्य विभाग और प्रशासन बनभूलपुरा जैसे गरीब बहुल क्षेत्र को टारगेट करके केवल यहां के निवासियों के राशन कार्ड की जांच कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 कर्णप्रयाग, स्वर्गीय कु. बीना बिष्ट पर्यावरण संवर्धन एवं सांस्कृतिक विकास मेला हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रारंभ।

जबकि पूरे शहर में कई ऐसे लोग हैं जो पात्र नहीं होते हुए भी सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। पार्षदों का कहना था कि बनभूलपुरा में रहने वाले 80 प्रतिशत लोग मेहनतकश हैं जैसे ठेले लगाने वाले, कपड़े धोने वाले, दिहाड़ी मजदूर, विधवाएं, और कमजोर आर्थिक वर्ग के अन्य लोग ऐसे में केवल इस क्षेत्र में राशन कार्डों का सत्यापन कर उन्हें योजनाओं से बाहर करने की कोशिश सीधे तौर पर अन्याय है। समस्त पार्षदों ने साफ शब्दों में कहा कि वे भी अपात्र लोगों के राशन कार्ड निरस्त करने के पक्षधर हैं लेकिन प्रशासन को यह कार्य निष्पक्ष और समूचे शहर में समान रूप से करना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉 गौचर के सीमावर्ती क्षेत्र बमोथ गांव के अलकनंदा नदी तट पर मिला एक अज्ञात शव।

बनभूलपुरा में केंद्रित सर्वे को पार्षदों ने भेदभावपूर्ण और समुदाय विशेष के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन इसी तरह एकतरफा कार्रवाई करता रहा तो वे जनता को साथ लेकर सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। पार्षदों ने एआरओ के माध्यम से जिला पूर्ति अधिकारी नैनीताल को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि पूरे हल्द्वानी शहर में राशन कार्ड सत्यापन अभियान चलाया जाए। अपात्र लोगों की पहचान करके उनके कार्ड निरस्त किए जाएं लेकिन बनभूलपुरा के साथ जो हो रहा यह कथित प्रशासनिक पक्षपात को तुरंत रोका जाए।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, बुजुर्ग से 83 लाख की ठगी करने वाले 2 ठगो को पुलिस ने गुजरात से किया गिरफतार।

इधर मामले में खाद्य पूर्ति अधिकारी दिव्य पांडे ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए बताया कि राशन कार्ड सत्यापन का कार्य केवल बनभूलपुरा में सीमित नहीं है बल्कि यह पूरा हल्द्वानी शहर इस प्रक्रिया के अंतर्गत शामिल है। उन्होंने कहा कि सर्वे का कार्य शहरभर में चरणबद्ध रूप से किया जा रहा है और शुरुआत बनभूलपुरा क्षेत्र से की गई है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सत्यापन प्रक्रिया के दौरान किसी भी पात्र व्यक्ति का राशन कार्ड निरस्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *