कर्णप्रयाग, स्वर्गीय कु. बीना बिष्ट पर्यावरण संवर्धन एवं सांस्कृतिक विकास मेला हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रारंभ।

न्यूज 13 प्रतिनिधि अरुण मिश्रा चमोली

चमोली/ विकासखंड कर्णप्रयाग के अन्तर्गत रानीगढ़ पट्टी के बरतोली ग्राम सभा के तहत तोलसैंण डांडाखाल में स्वर्गीय कु. बीना बिष्ट पर्यावरण संवर्धन एवं सांस्कृतिक विकास मेला रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ। मेले का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी, मेला समिति अध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट, सचिव वीरेंद्र सिंह, बरतोली राजकीय इंटर कालेज की प्रधानाचार्य अनीता ममगाईं, प्रधानाचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ के प्रधानाचार्य राकेश प्रसाद ममगाईं ने संयुक्त रूप से वीरबाला कु. बीना बिष्ट के स्मारक व चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 धामी सरकार में चौतरफा भ्रष्टाचार से लोग परेशान अब यहां 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ अमीन।

तीन दिवसीय इस मेले के शुभारंभ पर स्थानीय ग्राम सभाओं से आए हुऐ महिला मंगल दलों, स्कूली छात्र – छात्राओं तथा सांस्कृतिक दलों के रंगकर्मियों मोहित सती, महावीर रावत, लक्ष्मण सिंह, खुशाल सिंह नेगी द्वारा बीना बिष्ट की स्मृति में पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण एवं उत्तराखंड की संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक नृत्य व लोक गीत प्रस्तुत किये गये। जिन्हें मेले में मौजूद लोगों द्वारा खूब सराहा गया।

यह भी पढ़ें 👉 देवाल, विधि विधान से दर्शनो के लिए खुले लाटू देवता के कपाट यह आस्था, परम्परा और एकता का प्रतीक मुख्यमंत्री।

बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ राकेश प्रसाद ममगाईं, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज बरतोली अनीता ममगाईं ने जंगल की आग बुझाने में अपने प्रांणो की आहुति देने वाली 14 वर्षीय वीरबाला कु. बीना बिष्ट की शहादत दिवस पर प्रकाश डालते हुऐ कहा कि छोटी सी आयु में बीना बिष्ट ने पर्यावरण के रक्षार्थ जंगल में लगी आग को बुझाने में अपने प्राणों की परवाह न करते हुऐ शहीद हो गई थी। वक्ताओं ने उपस्थित लोगों का आह्वान करते हुऐ कहा कि हम सभी को भी पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण के कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए। अन्यथा आने वाली पीढ़ियों को पर्यावरण की गम्भीर समस्या से जूझना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें 👉 गौचर के सीमावर्ती क्षेत्र बमोथ गांव के अलकनंदा नदी तट पर मिला एक अज्ञात शव।

उद्घाटन समारोह में मेला समिति के अध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष सजन सिंह, सचिव वीरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष सुरजीत सिंह, मेला समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण, युवक मंगल दल की टीमें, प्रशासक ग्राम पंचायत ढमढमा ऋचा देवी, प्रशासक ग्राम पंचायत बरतोली श्रीमती आरती देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य विक्रम बिष्ट, दीपक बिष्ट, रवि बिष्ट, स्थानीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य, शिक्षक / शिक्षिकाऐं एवं भारी संख्या में ग्रामीण जनता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *