चमोली/ गौचर के समीपवर्ती क्षेत्र बमोथ के पास अलकनंदा नदी में एक अज्ञात शव तैरता हुआ दिखाई देने पर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को नदी से निकाला गया तथा कर्णप्रयाग में मोर्चरी में रखा गया।
पहनावा :-काले रंग का कोट पैंट सफ़ेद शर्ट चेहरा गोल काले जूते पहने है दाहिने हाथ पर पीले धातु का कड़ा है मजबूत जिस्म उम्र लगभग 48-50 वर्ष के लगभग लग रही है।