गौचर के सीमावर्ती क्षेत्र बमोथ गांव के अलकनंदा नदी तट पर मिला एक अज्ञात शव।

न्यूज 13 प्रतिनिधि अरुण मिश्रा चमोली

चमोली/ गौचर के समीपवर्ती क्षेत्र बमोथ के पास अलकनंदा नदी में एक अज्ञात शव तैरता हुआ दिखाई देने पर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को नदी से निकाला गया तथा कर्णप्रयाग में मोर्चरी में रखा गया।

यह भी पढ़ें 👉 जनता के पैसों पर जमकर मौज काटेंगे धामी सरकार के दायित्वधारी नई सुख सुविधाओं को राजभवन से मिली हरी झंडी।

पुलिस चौकी प्रभारी गौचर मानवेन्द्र गुसाईं ने बताया कि बीते रोज देर शाम अलकनंदा नदी से निकाले गये शव की पहचान की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉 यहां चलती कार में नाबालिग के साथ 3 दरिन्दो ने किया गैंगरेप सहेली को चलती कार से नीचे फैंका हुई मौत।

पहनावा :-काले रंग का कोट पैंट सफ़ेद शर्ट चेहरा गोल काले जूते पहने है दाहिने हाथ पर पीले धातु का कड़ा है मजबूत जिस्म उम्र लगभग 48-50 वर्ष के लगभग लग रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *