चौखुटिया/ हिमगिरी ग्रीन फाउंडेशन व इन्हेयर सस्था की ओर से पर्यावरण प्रेमियों द्वारा स्रोत से संगम तक
पश्चिमी रामगंगा अध्यन यात्रा सोमवार को उद्गम स्थल दूधातोली (गैंरसैंण) से शुरू हुई।यात्रा में 20 लोगों की टीम है।
पश्चिमी रामगंगा के जलागम (उद्गम स्थल) दूधातोली से गैरसैंण,चौखुटिया,भिकियासैण होते हुए मार्चुला मोहान तक जाने वाली यात्रियों की टीम का नेतृत्व पर्यावरण प्रेमी शंकर सिंह बिष्ट व चिन्मय शाह कर रहे हैं।
यह यात्रा अलग अलग गांव, क्षेत्र, स्कूल और कस्बों में होते हुए 11 दिन तक चलेगी। यात्रियों ने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य रामगंगा नदी घाटी और उसके जलगम क्षेत्र में बसे गांव और समुदाय के पारंपरिक ज्ञान और बदलावों का अध्ययन करना, नदी पहाड़ और प्रकृति को संरक्षित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाना है।
बताया यात्री दूधातोली में रात्रि प्रवास करेगे मंगलवार को गैरसैंण के पांचाली गांव में रुकंगे। फिर यात्रा मेहलचोरी, तैतुरा, माईथान, खजूरानी, ताल चौखुटिया की ओर आएगी। टीम में मुख्य रूप से चन्दन डाँगी, हर्ष काफर,आकांक्षा, गजेंद्र रौतेला, भाष्कर, प्रकृति मुखर्जी, बलवंत सिंह, दीपा तिवारी ,मुकेश आदि हैं।