मासी सोमनाथ मुख्य मेले का रस्म अदायगी के साथ आगाज दूर-दूर से पहुंचे मेलार्थी बने रश्म अदायगी के गवाह।

न्यूज 13 प्रतिनिधि गणेश जोशी चौखुटिया

मासी सोमनाथ मुख्य मेले का रस्म अदायगी के साथ आगाज दूर-दूर से पहुंचे मेलार्थी बने रश्म अदायगी के गवाह। दोनों आलों के थोकदारों ने किया मुख्य मेले का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम।

चौखुटिया/ मासी में बैशाख के अन्तिम सोमवार को ऐतिहासिक, पौराणिक और व्यापारिक सोमनाथ मुख्य मेले का रामगंगा नदी में पत्थर फेंकने की रस्म अदा करने के साथ आगाज हुआ।रस्म अदायगी के साथ दोनों आलों के मेलार्थी मेला स्तल पर पहुंचे। लगभग सवा तीन सौ वर्षो से लगने वाले सात दिवसीय सोमनाथ और रविवार सायं के सल्टिया मेले को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिखा। सोमवार को रस्म अदायगी में दर्जनों ग्राम पंचायतों के मेलार्थी सज धज कर बाजे- गाजे के साथ रामगंगा नदी तट पर बारी- बारी से पहुंचे। मेले के शुभारंभ पर दोनों आलों के साथ दूर-दूर से लोग यहां पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें 👉 यहां चलती कार में नाबालिग के साथ 3 दरिन्दो ने किया गैंगरेप सहेली को चलती कार से नीचे फैंका हुई मौत।

मासी में बैशाख अंतिम सोमवार को लगने वाले मेले में अपनी बारी के अनुसार मासीवाल आल के विभिन्न थोको से जुड़े ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने परम्परा के अनुसार नगाड़े-निशानों के साथ रामगंगा के पूर्वी छोर से नदी में पत्थर फैककर रस्म अदायगी की गई।बाद में कनौणी आल ने भी यहीं परम्परा पश्चिमी छोर से दोहराई गई।अगले वर्ष कनौणी आल से पहले यह रस्म निभाई जायेगी।सात दिवसीय मेले का समापन 17 मई को होगा।

यह भी पढ़ें 👉 मानसून को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट, इस दिन पहुंचेगा उत्तराखंड में मानसून पढ़िए कितनी होगी बारिश।

सात दिवसीय सोमनाथ व रविवार सायं लगने वाला सल्टिया मेले में इस बार मेलार्थियों में भारी उत्साह रहा । सोमवार को रस्म अदायगी मैं दर्जनों ग्राम पंचायतों के मेलार्थी सज -धजकर बाजे – गाजे के साथ पहुंचते । झोडे, चाचरी,भगनौल सास्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। दूर-दूर से पहुंचे ग्रामीण विभिन्न प्रकार की खरीदारी के अलावा नाते रिश्तेदारों से भी मेले में मुलाकात करते दिखे।
सोमनाथेश्वर मन्दिर मैं पूजा- पाठ के साथ हुई कलश यात्रा
बैशाख अन्तिम सोमवार को मेले की पूर्व संध्या पर सोमनाथेश्वर मंदिर में प्रातःकाल से श्रध्दालुओं का पहुचना शुरू हो गया था।पूजा-पाठ के साथ महिलाओं ने कीर्तन-भजन कर शिवलिंग मैं जलाभिषेक किया। तथा कलश यात्रा निकाली। इससे पूर्व रविवार देर सांय 501दीपों के साथ गंगा आरती का कार्यक्रम हुआ। आदिग्राम फुलोरिया के ग्रामीणों की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 केदारनाथ धाम के लिए घोड़ा खच्चरों की आवाजाही शुरू होने से तीर्थयात्रियों ने ली राहत की सांस।

देर शाम तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
चौखुटिया/ मासी सोमनाथ मुख्य मेले व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विधिवत शुभारंभ दोनों आलों के थोकदारों हरीश मासीवाल व त्रिलोक सिंह बिष्ट ने किया। मंच पर लोक कलाकारों, संस्कृतिक टीम व रामगंगा वैली स्कूल के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
मुख्य अतिथियों ने मेले के सांस्कृतिक व ऐतिहासिक स्वरूप को जीवंत रखने के लिए मेला समिति की सराहना की। मेलों से संस्कृति को संजोये रखने का ध्वज वाहक बताया।

यह भी पढ़ें 👉 भगवान नृसिंह का धूमधाम से मनाया गया प्रकटोत्सव, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन कर श्री नृसिंह मंदिर मे विभिन्न पुजाओं में प्रतिभाग किया व दिया भंडारा।

मेलों को आपसी मेलजोल, पुरानी विरासत को नहीं पीढ़ी को सौपने की एक परंपरा बताया।
मेले में देर सांय तक विभिन्न लोक कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।
मेला स्थल पर पहले दिन मोनू टीम ने कोरस, लोक कलाकार दीवान कनवाल ने उत्तराखंड के समसमायिक मुद्दों को अपने गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। वही रामगंगा वैली हाईस्कूल के बच्चों की सास्कृतिक प्रस्तुतियों ने खूब धमाल मचाया। महिलाओं की टीम द्वारा झोड़ों की शानदार प्रस्तुति दी गई।वहीं पुराने लोक कलाकार भवानी राम की टीम द्वारा भगनौल, चाँचरी गाकर मेले की रंगत बड़ा दी। मेला समिति के पदाधिकारी व अतिथि मौजूद रहे।
दोनों आलों से ये रहे शामिल
मेला समिति के अध्यक्ष गोपाल मासीवाल, विधायक प्रतिनिधि महेश लाल वर्मा, हरीश मासीवाल,

यह भी पढ़ें 👉 पौड़ी में कुत्ते का शिकार करने पहुचा गुलदार खुद ही शिकार बन गया।

सुभाष बिष्ट, शंकर रावत,नाथू सिंह,धीरज सिंह रावत,दिनेश मासीवाल, संतोष मासीवाल,जीवन वर्मा, नरेंद्र सिंह रावत, जिला पंचायत उपाध्यक्षा कांता रावत, प्रधान मासी दीपा मासीवाल,कमला फुलोरिया,चंदन सिंह बिष्ट, महेंद्र सिंह ,शंकर बिष्ट, भगवत सिंह रावत, गिरधर बिष्ट, गजेंद्र सिंह बिष्ट, शिवदत्त मासीवाल, चंदन रावत ,नंदकिशोर, गिरीश आर्या, रामस्वरूप,त्रिलोक विष्ट, हरेंद्र नायक, संतेन्द्र प्रकाश रोशन,विजय गोरखा रुद्र मासीवाल,कपिल पाठक, पवन मासीवाल,विनोद पाठक,चन्द्रप्रकाश फुलोरिया,अरविंद बिष्ट आदि रहे।मंच संचालन सुभाष बिष्ट,गिरधर बिष्ट ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *