मानसून को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट, इस दिन पहुंचेगा उत्तराखंड में मानसून पढ़िए कितनी होगी बारिश।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

 देहरादून/ उत्तराखंड में लगभग एक सप्ताह से अधिक वक्त से मानसून जैसे हालात हैं पर्वती क्षेत्रों से मैदान तक मध्यम से लेकर तीव्र बारिश का दौर जारी हैं। कहीं-कहीं तो अभी से आपदा जैसे हालात भी बन रहे हैं।पिछले दस दिन में राज्य में सामान्य से दोगुनी बारिश हो चुकी है। हरिद्वार और देहरादून में तो चार गुना बारिश दर्ज की गई है। केवल नैनीताल में ही मेघ सामान्य से कम बरसे हैं। अब जून मध्य में मानसून के उत्तराखंड में दस्तक देने की उम्मीद है। जिससे पहले भी रुक-रुककर बारिश के दौर हो सकते हैं। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में इन दिनों बौछारों का सिलसिला लगातार बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉 भगवान नृसिंह का धूमधाम से मनाया गया प्रकटोत्सव, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन कर श्री नृसिंह मंदिर मे विभिन्न पुजाओं में प्रतिभाग किया व दिया भंडारा।

मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 27 मई तक मानसून केरल के रास्ते देश में प्रवेश करने का अनुमान है। जिसके बाद उत्तराखंड तक का सफर मानसून लगभग 20 दिन में तय करता है। जिसके मुताबिक इस वर्ष राज्य में मानसून 15 से 20 जून के आसपास पहुंच सकता है। जबकि सामान्य समय भी 20 जून के आसपास ही माना जाता है। इस बार मानसून सीजन में उत्तराखंड में सामान्य से 10 से 20 प्रतिशत अधिक बारिश होने का भी अनुमान है।

यह भी पढ़ें 👉 केदारनाथ धाम के लिए घोड़ा खच्चरों की आवाजाही शुरू होने से तीर्थयात्रियों ने ली राहत की सांस।

वहीं इस बार एक मार्च से अब तक ग्रीष्मकाल में सामान्य से 16 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। जबकि एक मई के बाद से अब तक 94 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई। आने वाले दिनों में पर्वतीय क्षेत्रों में प्री-मानसून शावर तेज हो सकती हैं। कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछार और तेज हवा चलने का दौर जारी है। दून में भी कहीं-कहीं बौछारें पड़ रही हैं।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक राज्य में मानसून के 15 से 20 जून के आसपास पहुंचने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें 👉 मासी, सल्टिया मेला,सल्ट से पहुंचे मेलार्थियों का दोनों दलों ने किया भव्य स्वागत, देर रात तक हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम।

जो कि सामान्य के करीब ही माना जाएगा।मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक एक मार्च से 31 मई तक प्री-मानसून सीजन होता है। इसके बाद एक जून से 30 सितंबर तक मानसून का सीजन माना जाता है। मानसून के दस्तक देने से पहले होने वाली बारिश को प्री-मानसून शावर कहते हैं। उत्तराखंड में हल्की मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है जो जून की शुरुआत में और तेज हो सकते हैं जो मानसून आने तक जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *