उत्तराखंड में यहां मौखिक परीक्षा के दौरान धर्म विशेष के प्रोफेसर ने छात्राओं के साथ की छेड़छाड़ कालेज में हुआ हंगामा प्रोफेसर गिरफ्तार।

न्यूज 13 प्रतिनिधि हरिद्वार

रुड़की/ यहां पीजी कॉलेज में मौखिक परीक्षा के दौरान एक शर्मनाक घटना सामने आई है। राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला से आए प्रोफेसर अब्दुल अलीम अंसारी पर 10 से अधिक छात्राओं से छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगा है। गुरुवार को घटना के बाद कॉलेज परिसर में जबरदस्त हंगामा हुआ।

यह भी पढ़ें 👉 अलर्ट, बर्ड फ्लू से बचने के लिए नैनीताल चिड़ियाघर सख्त प्रोटोकॉल एडवाइजरी जारी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित कॉलेज में गुरुवार को फिजिक्स की मौखिक परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके लिए बाहरी परीक्षक के रूप में प्रोफेसर अंसारी को बुलाया गया था। परीक्षा के दौरान उन्होंने छात्राओं के साथ आपत्तिजनक हरकतें की। एक छात्रा ने आरोप लगाया कि प्रोफेसर ने उसके हाथ पर अपना मोबाइल नंबर तक लिख डाला।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के इन जनपदों में भारी बारिश के आसार येलो अलर्ट जारी।

घटना से नाराज छात्र-छात्राओं ने कॉलेज में प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी प्रोफेसर को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पीड़ित छात्राएं भी थाने पहुंच गईं और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉 धर्म नगरी बनतीं जा रही है अधर्म नगरी विधवा महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद आंखों में डाली मिर्च सरिए से पीटकर किया घायल गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती।

सूचना मिलने पर छात्राओं के परिजन भी कोतवाली पहुंचे। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि छात्राओं की सामूहिक तहरीर के आधार पर 50 वर्षीय आरोपी प्रोफेसर अब्दुल अलीम अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *