अलर्ट, बर्ड फ्लू से बचने के लिए नैनीताल चिड़ियाघर सख्त प्रोटोकॉल एडवाइजरी जारी।

न्यूज 13 प्रतिनिधि नैनीताल

नैनीताल/ उत्तराखण्ड के नैनीताल वन प्रभाग ने यू.पी. में फैले बर्ड फ्लू को देखते हुए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की है। नैनीताल ज़ू प्रबंधन ने जन और वन्यजीव सुरक्षा के लिए सक्रिय उपाय किये हैं। पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के इन जनपदों में भारी बारिश के आसार येलो अलर्ट जारी।

नैनीताल स्थित जी.बी. पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान ‘जू’ में आयोजित प्रेस वार्ता में डी.एफ.ओ. चंद्रशेखर जोशी ने यू.पी. में बढ़ते बर्ड फ्लू के मामलों के विपरीत यहां की गई तैयारियों की जानकारी दी। बताया कि भारत सरकार की एवियन इन्फ्लुएंजा कार्य योजना (2021) के तहत जारी राष्ट्रीय दिशानिर्देशों में ज़ू के जानवर और उन्हें देखने आए पर्यटकों की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 बदरीनाथ धाम में प्लास्टिक कचरे को नगर पंचायत ने बनाया आय का साधन, नगर पंचायत 7 दिनों में अजैविक कचरे का विपणन कर अर्जित की 50 हजार से अधिक की आय।
ज़ू प्रबंधन ने ज़ू के सभी पक्षियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और निगरानी विशेष रूप से उच्च जोखिम के समय करने कड़े जैव-सुरक्षा नियमों में निकास बिंदुओं पर कीटाणुशोधन (डिस्पेंसर) और संवेदनशील बाड़ों में सीमित प्रवेश करना
पक्षियों में बीमारी के लक्षणों की शीघ्र पहचान और प्रतिक्रिया के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण पर्यटकों को सुरक्षित व्यवहार और स्वच्छता की जानकारी देने के लिए सूचना पट्ट एवं उद्घोषण लगाना पक्षी बाड़ों के प्रवेश और निकास पर कीटाणुनाशक फुट डिप्स की स्थापना करना पक्षियों के साथ काम करने वाले कर्मचारियों के लिए साफ-सुथरे, समर्पित कपड़े और जूते उपलब्ध कराना।

यह भी पढ़ें ऐबागेश्वर में युवती ने कनिष्ठ सहायक पर शादी का झांसा देकर 4 साल से लगातार दुष्कर्म करने का लगाया आरोप पुलिस जुटी जांच में।
पक्षियों के संपर्क में आने से पहले और बाद में अनिवार्य स्नान एवं वस्त्र परिवर्तन हाथों की स्वच्छता के लिए बार-बार साबुन से हाथ धोना या हैंड सैनिटाइज़ करना जैसे कड़े दिशा-निर्देश जारी करना पक्षियों को संभालते समय या उनके बाड़ों में प्रवेश करते समय पी.पी.ई. किट का प्रयोग करने जैसे इंस्ट्रक्शन जारी किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *