देहरादून/ उत्तराखंड में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है वहीं मौसम विभाग ने आज फिर राज्य के पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई है साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करके लोगों को सतर्क रहने की अपील की है वहीं बारिश होने से पहाड़ी जिलों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में गर्मी से लोग बेहाल है और लोग जरूरी काम के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं।
देहरादून मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर के साथ ही पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है जबकि अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहने का अंदेशा जताया है मौमस विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।
वहीं झोंकेदार हवाएं (30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना जताई है जिसके लिए मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है बहीं बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान सामान्य रूप से साफ रहेगा अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 37°C व 22°C के लगभग रहने की संभावना है।